Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले साल पर्दे पर नजर आएंगे अनिल कपूर के बेटे

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jul 2015 02:40 PM (IST)

    राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली फिल्‍म 'मिर्ज्‍या' जिसमें हर्षवर्धन कपूर तथा संयमी खेर होंगे , अगले साल 13 मई को थियेटर में दस्‍तक देगी। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली फिल्म 'मिर्ज्या' अगले साल 13 मई को थिएटर में दस्तक देगी। इस फिल्म में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर और संयामी खेर लीड रोल्स में हैं।

    सनी लियोन को इस सेलेब्रिटी ने 'गलत तरीके से छुआ'

    14 साल के लंबे करियर में एक निर्देशक के तौर पर 'मिर्ज्या' राकेश ओमप्रकाश मेहरा की पहली प्रेम कहानी होगी।

    यह फिल्म राजस्थान की एक समकालीन प्रेम कहानी पर आधारित है, 'भाग मिल्खा भाग' की तरह ही तरह ही निर्देशक इस फिल्म में भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं इसलिए वो खुद ही व्यक्तिगत तौर पर हर चीज का मिनट मिनट का हिसाब रख रहें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किम कार्दाशियां भी बेटी को लेकर हुई थीं नस्लभेद का शिकार

    फिल्म के एक प्रवक्ता ने कहा, 'निर्देशक ने फिल्म बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम को लेने के लिए हर संभव कोशिश की है। फिल्म के सेट से कुछ भी बाहर न जाए इसलिए उन्होने सेट की सिक्योरिटी भी बढ़वा दी है। वो अब तक इस तरह से फिल्म की शूटिंग करने मे सफल रहे हैं।

    'मिर्ज्या' का आखिरी शेड्यूल शूट किया जा रहा है। फिल्म को सिनेस्तान फिल्म कंपनी और रॉम्प पिक्चर्स को-प्रोड्यूस कर रहे हैं।

    अभिषेक बोले, चिंटू अंकल की तरह कोई नहीं कर सकता डांस