Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर विवादों में मीका सिंह, धोखाधड़ी का आरोप

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 15 May 2015 12:38 PM (IST)

    सिंगर मीका सिंह एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। अहमदाबाद की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की मालिक ने मीका सिंह और उनके मैनेजर पर 27 लाख रुपए की ठगी क ...और पढ़ें

    Hero Image

    अहमदाबाद। सिंगर मीका सिंह एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। अहमदाबाद की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की मालिक ने मीका सिंह और उनके मैनेजर पर 27 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल्कि और गुलशन कर रहे 'लव अफेयर' की तैयारी

    प्रियंका चड्ढा की कंपनी नक्षत्र टीवी प्राइवेट लिमिटेड को मीका सिंह का एक कॉन्सर्ट रखना था। पुलिस स्टेशन में की गई शिकायत में प्रियंका चड्ढा ने कहा, 'मेरे पार्टनर प्रवीण पटेल ने मुझे बिना बताए दूसरे इवेंट मैनेजर्स से सांठगांठ कर ली, जो मीका के करीबी थे। उन सब ने मिलकर मुझे अलग कर दिया। मैंने जो 27 लाख रुपए सिंगर को दिए थे, उसे वापस करने से भी मना किया जा रहा है।'

    चीन में रिलीज होगी 'पीके', प्रीमियर में पहुंचे आमिर

    प्रियंका ने अपनी शिकायत में प्रवीण पटेल, मीका सिंह, उनके मैनेजर कंवलजीत सिंह, मीका के सहयोगी समीर अहमद खान, जोधपुर के शक्ति कल्चर ग्रुप के प्रग्नेश माली और कुछ दूसरे लोगों के नाम दर्ज कराए हैं। प्रियंका की कंपनी नक्षत्र टीवी प्राइवेट लिमिटेड का हेड ऑफिस मुंबई में, जबकि एक अन्य ऑफिस अहमदाबाद के चंदलोदिया में है।

    इस मामले पर मीका के मैनेजर कंवलजीत ने कहा, 'ये विवाद प्रियंका और उनके पार्टनर के बीच का है। हमें बिना किसी वजह के इस विवाद में घसीटा जा रहा है। हालांकि, हम अब ये चेक करेंगे कि प्रियंका ने कितने पैसे हमें भेजे हैं।'

    निर्देशक ने घबराकर मिलाया 100 नंबर, नहीं पहुंची पुलिस