Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में रिलीज होगी 'पीके', प्रीमियर में पहुंचे आमिर

    आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'पीके' अब चीन में भी रिलीज होने जा रही है। गुरुवार को चीन में फिल्म का प्रीमियर रखा गया जिसमें खुद आमिर खान, फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी और फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा शामिल हुए। फिल्म का प्रीमियर बीजिंग के शंघाई आर्ट गैलरी

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Fri, 15 May 2015 11:32 AM (IST)

    बीजिंग। आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'पीके' अब चीन में भी रिलीज होने जा रही है। गुरुवार को चीन में फिल्म का प्रीमियर रखा गया जिसमें खुद आमिर खान, फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी और फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म रिव्यू : बॉम्बे वेल्वेट (4.5 स्टार)

    फिल्म का प्रीमियर बीजिंग के शंघाई आर्ट गैलरी में किया गया था, जहां राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा ने फैंस से बात की।

    इस फिल्म को चीनी भाषा में डब करके देशभर की करीब 4600 स्क्रीनों पर रिलीज किया जाएगा। माना जा रहा है कि ये फिल्म आमिर की पिछली फिल्म '3 इडियट्स' से रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इससे पहले चीन में रिलीज हुई '3 इडियट्स' थी, जिसे वहां काफी पसंद किया गया था।

    आमिर ने कहा, 'इससे पहले हमें पता चला था कि 3 इडियट्स यहां जबरदस्त हिट साबित हुई है। खासतौर पर वहां के युवाओं ने फिल्म को काफी पसंद किया था। जब हमें इसकी सफलता के बारे में पता चला तो हमें बहुत खुशी हुई थी। तभी से हम यहां आना चाहते थे। पीके अगले हफ्ते चीन में रिलीज हो रही है। डिस्ट्रिब्यूटर्स ने हमें फोन किया तो हमें यहां आकर काफी खुशी हो रही है। जो प्यार हमें थिएटर में फैंस से मिला है, उससे हम बेहद खुश हैं।'

    जिया खान मौतः सीबीआई रेड पर बोली जरीना वहाब

    फिलहाल सिर्फ 'पीके' की टीम ही नहीं बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चीन के दौरे पर हैं। इस बारे में पूछे जाने पर आमिर ने कहा, 'हम मोदी को उनके टूर के लिए शुभकामनाएं देते हैं, जो चीन और भारत को और करीब लाएगा। फिल्में दो देशों के लोगों के बीच भाईचारे को बढ़ाने और उन्हें करीब लाने में बड़ी भूमिका निभाती हैं।'

    भारत में पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई आमिर की फिल्म 'पीके' अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म साबित हुई थी।

    जानिए, कैसे चीन में बॉलीवुड की राह आसान करेंगे मोदी!