Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिया खान मौतः सीबीआई रेड पर बोली जरीना वहाब

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 15 May 2015 11:03 AM (IST)

    जिया खान की मौत के मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) ने बुधवार को एक्टर आदित्य पंचोली के जुहू और वर्सोवा स्थित घरों पर छापा मारा था। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। जिया खान की मौत के मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) ने बुधवार को एक्टर आदित्य पंचोली के जुहू और वर्सोवा स्थित घरों पर छापा मारा था। इस बारे में अब आदित्य की पत्नी जरीना वहाब ने अपना मुंह खोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉरेन गोट्टलिब की 'एके-47' के साथ खिंचवाई फोटो विवादों में

    उनका कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया इसलिए उन्हें किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। जरीना ने कहा, 'मुझे खुशी है कि छापा डला। वो दोपहर में करीब 3 बजे आए थे और रात को 9 बजे तक छानबीन करते रहे। जब हमने कुुछ गलत ही नहीं किया तो इससे डरने की जरूरत ही नहीं है।'

    जरीना ने अपने बेटे सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों पर कहा, 'मेरा बेटा मुश्किल वक्त से गुजर रहा है और मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि न्याय की जीत होगी।'

    तस्वीरें: रणबीर की दादी ने देखी 'बॉम्बे वेल्वेट'

    गौरतलब है कि एक्ट्रेस जिया खान का शव 3 जून 2012 को जुहू स्थित उनके घर में पंखे से लटका पाया गया था। पुलिस ने पहले तो आत्महत्या का मामला दर्ज किया था लेकिन बाद आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को इस मामले में गिरफ्तार किया था। सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

    जिया खान की मां राबिया खान हमेशा यही कहती रही हैं कि उनकी बेटी की हत्या की गई थी।

    आज नहीं देख पाएंगे महाक्षय और एवलिन की 'इश्केदारियां'