Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 10: कप्तानी के लिए मनवीर और गौरव के बीच मुक़ाबला!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 07:00 PM (IST)

    प्रियंका गौरव को सबसे ज्यादा खरी-खोटी सुनाती हैं कि गौरव को इंसान होने के नाते ज़रूर मनवीर को सहारा देना चाहिए था।

    मुंबई। बिग बॉस के घर में कप्तानी को लेकर इस बार जितना कन्फ़्यूज़न हुआ है उतना पहले कभी नहीं हुआ। इस बार तो घर में पक्के दोस्त समझे जाने वाले मनु और मनवीर के दिल में भी कैप्टन बनने के ख़्वाब पनप रहे हैं, जिसके चलते दोनों की दोस्ती में दरार आ रही है। उधर, गौरव भी कप्तानी पर अपना दावा ठोके हुए हैं, जिसके चलते लड़ाई और भी दिलचस्प हो चुकी है, लेकिन फ़ाइनल राउंड मनवीर और गौरव के बीच होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़बर है कि आने वाले एपिसोड में दर्शक मनवीर और गौरव की लड़ाई देखेंगे, क्योंकि दोनों ही चाहते हैं कि वह कप्तानी हासिल करें। बिग बॉस ने कप्तानी के लिए टास्क की घोषणा भी कर दी है। गौरव को ब्लू कलर देकर कैप्टन बनाया गया है और मनवीर को येलो रंग दिया गया है। दोनों ही टीमों को अपने अपने रंग के इस्तेमाल से कैनवास को रंगना होता है और इस टास्क के लिए लोपा मुद्रा को मॉनिटरिंग करने के लिए कहा जाता है, लेकिन इस दौरान सभी घरवाले गौरव से नाराज़ हो जाते हैं, क्योंकि मनवीर जब फ्लोर पर गिरते हैं तो गौरव उन्हें उठाने नहीं जाते।

    बिग बॉस के घर में बत्तियां बुझते ही रोशन हो जाता है रोमांस!

    वो टास्क में ही डूबे रहते हैं। इस बात पर गौरव काफी गुस्सा भी होते हैं कि सभी उन्हें दोष क्यों दे रहे हैं। गौरव कहते हैं कि उन्हें वक्त पर टास्क भी पूरा करना ज़रूरी था। प्रियंका गौरव को सबसे ज्यादा खरी-खोटी सुनाती हैं कि गौरव को इंसान होने के नाते ज़रूर मनवीर को सहारा देना चाहिए था। गौरव आख़िरकार कैप्टन बन जाते हैं।