बिग बॉस के घर में बत्तियां बुझते ही रोशन हो जाता है रोमांस?
नितिभा ने सबको यही सफाई दी है कि रात में वह ग़लती से मनवीर के कंबल में चली गयी थीं और उनका कोई भी इंटेंशन नहीं था।
मुंबई। बिग बॉस में इन दिनों जहां घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने की वजह से सभी प्रतिभागी सकते में हैं, वहीं दूसरी तरफ मनु और मोनालिसा की प्रेम कहानी थमने का नाम ही नहीं ले रही है।
मनु की फियांसे प्रिया सैनी और मोनालिसा के लिव इन पार्टनर विक्रांत सिंह राजपूत इस पर अपनी नाराज़गी जता चुके हैं, लेकिन मोनालिसा और मनु एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारने की कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में दोनों ने एक-दूसरे को किस भी किया है। मोना जब भी मौका मिलता है मनु के क़रीब जाना नहीं भूलतीं और वो कई बार मनु को किस कर चुकी हैं। इस बार तो दोनों बिस्तर पर ही एक साथ किस करते नजर आये। ख़बर तो यह भी है कि दोनों लिप लॉक करते नजर आये हैं। यही नहीं दूसरी तरफ यह भी ख़बर मिल रही है कि मनवीर और नितिभा की नज़दीकियां भी बढ़ रही हैं।
मोनालिसा पर भड़कीं मनु की लिव इन पार्टनर, इस हद तक है नफ़रत
शुरुआती दिनों में दोनों एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे, लेकिन इन दिनों दोनों एक-दूसरे के साथ एक ही कंबल में घुसे नज़र आने लगे हैं, लेकिन मनु ने मनवीर को यह समझाने की कोशिश की है कि नितिभा मनवीर से इसलिए नज़दीकियां बढ़ा रही हैं, क्योंकि यह उनका कोई गेम प्लान है।
जानिए, क्यों अपनी जान लेने पर तुला है कार्तिक
हालांकि नितिभा ने सबको यही सफाई दी है कि रात में वह ग़लती से मनवीर के कंबल में चली गयी थीं और उनका कोई भी इंटेंशन नहीं था। अब वाकई यह देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस के घर में इस बार एक भी प्रेम कहानी पूरी होती है या नहीं या फिर सभी सिर्फ़ गेम प्लान कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।