Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: 'मनवीर पैसे के लिए नहीं इज़्ज़त के लिए बिग बॉस में गया'

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 30 Jan 2017 03:31 PM (IST)

    किट्टी का कहना है कि पूरे भारत में गुर्जरों का नाम नेगेटिव तरीके से फैला हुआ है। लोग सोचते हैं कि गुंडागर्दी करते हैं और इसके अलावा कुछ और नहीं कर सकते हैं।

    Exclusive: 'मनवीर पैसे के लिए नहीं इज़्ज़त के लिए बिग बॉस में गया'

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। बिग बॉस 10 के इस साल के विनर मनवीर गुर्जर बन चुके हैं और उन्हें लेकर पहली बार दर्शकों की तरफ से यह प्रतिक्रिया सबसे अधिक आ रही है कि पहली बार बिग बॉस में डिज़र्विंग प्रतिभागी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनवीर को पूरे इंडिया से लगातार सपोर्ट मिल रहा था। इस बारे में मनवीर के कजिन किट्टी गुर्जर ने जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि मनवीर शो में पैसे के लिए नहीं गया था। वह इज़्ज़त के लिए ही गया था। वर्ना उसके पास पैसों की तो कमी नहीं है। किट्टी का कहना है कि पूरे भारत में गुर्जरों का नाम नेगेटिव तरीके से फैला हुआ है। लोग सोचते हैं कि गुंडागर्दी करते हैं और इसके अलावा कुछ और नहीं कर सकते हैं, लेकिन हकीकत तो यह है कि मनवीर की वजह से अब लोग हमारा नाम लिया करेंगे तो इज़्ज़त से नाम लेंगे।

    इसे भी पढ़ेंं- सेलेब की आम आदमी ने बजा दी, जानिए और क्या कहा बिग बॉस विनर मनवीर ने

    मनवीर को भी वही इज़्ज़त चाहिए थी और वह कामयाब भी हुआ। मनवीर के बारे में किट्टी बताते हैं कि पूरे सीजन में आपने गौर किया होगा कि मनवीर की जिससे भी लड़ाई हुई, वह तुरंत जाकर बात कर लिया करता था। उसके मन में कोई खोट नहीं है। वह दोस्तों को दोस्त है। मनवीर भले ही अपने पापा से कई सालों तक बात नहीं करता था, लेकिन दोस्तों के लिए तो वह कुछ भी करने को तैयार रहता है।

    उसने ताऊ जी की बाइक एक दोस्त को ज़रूरत पड़ने पर दे दी थी। किट्टी ने इस बात पर भी गुस्सा जाहिर किया कि रोहन मेहरा ने जो गुर्जर कम्यूनिटी के लिए बोला वह उसे नहीं बोलना चाहिए था। मनवीर की आगामी दो दिनों की प्लानिंग के बारे में किट्टी बताते हैं कि मनवीर सलमान खान की हाउसिंग पार्टी में आज आमंत्रित किये गए हैं। उनकी जीत की ख़ुशी में पार्टी रखी गयी है और इसके बाद में चैनल की सारी फॉरेमेलिटीज़ पूरी करके वापस अपने शहर लौटेगे और वहां उनकी स्वागत की तयारी जोर-शोर से हो रही है।

    इसे भी पढ़ें- इंडिया वाले मनवीर ने जीता बिग बॉस 10 विनर का ख़िताब

    किट्टी बताते हैं कि वहां उन्हें जितनी प्राइज मनी मिली है। उससे अधिक पूरी कम्यूनिटी ने उन्हें जिताने में खर्च किये हैं। मनवीर को ज़रूरतमंदों की मदद करना पसंद है। इसलिए उन्होंने 20 लाख डोनेट किया है। मनवीर के घर में जश्न की तैयारी चल रही है।