Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त की बायोपिक में मनीषा कोईराला निभाएंगी नर्गिस का किरदार

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 08 Feb 2017 11:15 AM (IST)

    मनीषा संजय के साथ कई फ़िल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुकी हैं, जिनमें ख़ौफ़, कारतूस, यलगार, सनम, अचानक, बागी और महबूबा शामिल हैं।

    संजय दत्त की बायोपिक में मनीषा कोईराला निभाएंगी नर्गिस का किरदार

    मुंबई। संजय दत्त की बायोपिक फ़िल्म आजकल इसकी स्टार कास्ट को लेकर सुर्खियों में है। रणबीर कपूर संजय के किरदार को पर्दे पर उतार रहे हैं, जबकि मान्यता दत्त के किरदार को दिया मिर्ज़ा निभा रही हैं, और अब एंट्री हुई है इस बायोपिक में सबसे अहम किरदार यानि संजय की मॉम नर्गिस की। इस किरदार को निभाने के लिए डायरेक्टर राज कुमार हिरानी ने मनीषा कोईराला को चुना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट्स में हिरानी के हवाले से इस ख़बर की पुष्टि की गई है। ग़ौरतलब पहलू ये है कि नर्गिस दत्त की डेथ कैंसर से 1981 में हुई थी, जबकि मनीषा ख़ुद कैंसर सर्वाइवर हैं। मनीषा की ख़ूबसूरती के अलावा ये भी एक वजह है कि हिरानी ने उन्हें लीजेंडरी एक्ट्रेस नर्गिस के किरदार के लिए फाइनल किया है। कैंसर से नर्गिस के संघर्ष को मनीषा अच्छे से समझ सकती हैं। राजकुमार हिरानी ने पिछले महीने मनीषा से मुलाक़ात की थी, जिसकी फोटो मनीषा ने सोशल मीडिया में शेयर भी की है।

    इसे भी पढ़ें- Biopic Diaries: संजय दत्त की तरह दिखने लगे हैं रणबीर कपूर

    Fantabulous director and a finest man 🙏🏻

    A photo posted by Manisha Koirala (@m_koirala) on

    बताते चलें कि संजय दत्त की बायोपिक में परेश रावल को उनके पिता के किरदार के लिए फाइनल किया जा चुका है, जबकि दिया मिर्ज़ा मान्यता दत्त के रोल में दिखाई देंगी। वहीं, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर फ़िल्म में केमियो कर रही हैं।

    इसे भी पढ़ें- जया बच्चन ने राज्य सभा में उठाया भंसाली पर हमले का मामला

    दिलचस्प बात ये है कि मनीषा संजय के साथ कई फ़िल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुकी हैं, जिनमें ख़ौफ़, कारतूस, यलगार, सनम, अचानक, बागी और महबूबा शामिल हैं। रणबीर ने संजय के लुक में आने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और हाल ही में उनका वेट गेन करते हुए देखा गया था।