Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बायोपिक डायरीज़: संजय दत्त की तरह लगने लगे है न रणबीर, देखिये तस्वीरें

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Wed, 08 Feb 2017 08:16 AM (IST)

    राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट हो रही इस बायोपिक की चर्चा कई समय से चल रही है और ऐसे में रणबीर की ये तस्वीरें फ़िल्म के कंटेंट को और ज्यादा प्रोमिसिंग साबित कर रही है।

    बायोपिक डायरीज़: संजय दत्त की तरह लगने लगे है न रणबीर, देखिये तस्वीरें

    मुंबई। यह तो आप सभी जानते होंगे कि करण जौहर की फ़िल्म ए दिल है मुश्किल के बाद अब रणबीर कपूर राजकुमार हिरानी की फ़िल्म संजय दत्त की बायोपिक पर काम कर रहें हैं। जो लोग ये सोच रहे थे की लीन बॉडी के साथ रणबीर वेल बिल्ड संजय का किरदार कैसे निभाएंगे उनकी सोच पर अब पूर्णविराम लगने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर संजय दत्त का किरदार निभाने के लिए अब वज़न बढ़ा रहें हैं और अब तक उन्होंने 13 किलो वज़न बढ़ा लिया है। यकीन नहीं आता तो ज़रा देखिये रणबीर की लेटेस्ट तस्वीरें जहां रणबीर बिल्कुल अलग रहें हैं।

    इसे भी पढ़ें- अवॉर्ड फंक्शन में फिल्मी जगत के सितारों से सजी शाम

    हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन के दौरान रणबीर कपूर की कुछ तस्वीरें क्लिक की गई जहां रणबीर ब्लू सूट और चष्मा लगाए नज़र आ रहें हैं। रणबीर के चेहरे और उनकी बॉडी को देखकर साफ़ पता चलता है कि उन्होंने बहुत वज़न बढ़ाया है और अब वो थोड़े-थोड़े संजय जैसे लगने लगे है, है ना? राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट हो रही इस बायोपिक की चर्चा कई समय से चल रही है और ऐसे में रणबीर की ये तस्वीरें फ़िल्म के कंटेंट को और ज्यादा प्रोमिसिंग साबित कर रही है।

    अब देखना यह है कि रणबीर का फाइनल बॉडी स्ट्रक्चर कैसा लगता है! वैसे, आपको क्या लगता है रणबीर संजय के लुक को अपना पाएंगे? इस बायोपिक में संजय के पिता सुनील दत्त का किरदार परेश रावल निभाएंगे, दिया मिर्ज़ा मान्यता दत्त के रूप में नज़र आएंगी और अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर भी इस फ़िल्म का हिस्सा होंगे। यह फ़िल्म का इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ होने की बात है।