Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जया बच्चन ने राज्य सभा में उठाया भंसाली पर हमले का मामला

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 08 Feb 2017 09:08 AM (IST)

    27 जनवरी को जयपुर के जयगढ़ किले में पद्मावती की शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने सेट पर हमला बोल दिया था।

    जया बच्चन ने राज्य सभा में उठाया भंसाली पर हमले का मामला

    मुंबई। जयपुर में पद्मावती की शूटिंग रोकने और संजय लीला भंसाली के साथ की गई मारपीट की गूंज देश के सर्वोच्च सदन तक पहुंच गई है। समाजवादी पार्ट की नेता और बॉलीवुड सेलेब्रिटी जया बच्चन ने मंगलवार को मामला राज्य सभा में उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जया बच्चन ने इस मामले को इंटॉलरेंस से जोड़ते हुए कहा- ''रचनाशीलता के साथ ऐसा बर्ताव नहीं होना चाहिए। सियासी संरक्षण के प्रभाव में आकर देश में कुछ लोग सोचते हैं कि वो लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं और इसकी वजह से इंटॉलरेंस होती है। उन्होंने कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेना शुरू कर दिया है। उनकी नज़र में संवैधानिक मूल्यों या कानून-व्यवस्था का कोई सम्मान नहीं है। फ़िल्म समुदाय काफी वक़्त से इस मुसीबत से लड़ा रहा है, जिसमें सरकार का सहयोग या तो बिल्कुल नहीं मिलता या कम मिलता है।''

    इसे भी पढ़ें- जॉली एलएलबी 2 को लेकर हाई कोर्ट के फ़ैसले पर अक्षय कुमार ने कहा

    जया ने आगे कहा- ''फ़िल्म समुदाय बड़ी तादाद में रोज़गार के अवसर पैदा करता है और ऐसी किसी बाधा से इंडस्ट्री में आय, तरक्की और रोज़गार के अवसरों पर असर पड़ता है। जया ने इस बात पर भी नाख़ुशी ज़ाहिर की कि सरकार ने भंसाली पर हुए हमले की घटना की निंदा तक नहीं की।''

    इसे भी पढ़ें- बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना चलीं द-बंग सलमान ख़ान के साथ, सोनाक्षी की छुट्टी

    बताते चलें कि 27 जनवरी को जयपुर के जयगढ़ किले में पद्मावती की शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने सेट पर हमला बोल दिया था। उन्होंने शूटिंग के उपकरण तोड़ने के साथ डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ कथित तौर पर मारपीट भी की थी। संजय इस घटना के बाद क्रू के साथ मुंबई लौट आए थे।