तलाक की खबरों के बीच मलाइका-अरबाज के फैंस के लिए आई ये खुशखबरी
मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान के बीच दूरियों और तलाक की निराशाजनक खबरों के बाद उनके फैन्स से लिए एक खुशखबरी है। सुनने में आ रहा है कि जल्द ही ये दोनों एक साथ नजर आएंगे।
नई दिल्ली। मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान के बीच दूरियों और तलाक की निराशाजनक खबरों के बाद उनके फैन्स से लिए एक खुशखबरी है। सुनने में आ रहा है कि जल्द ही ये दोनों एक साथ नजर आएंगे, लेकिन सिर्फ एक दिन के लिए, वो भी अपने शो 'पॉपर कपल' के फिनाले पर। जी हां, दोनों एक साथ इस शो की मेजबानी करते दिखेंगे।
मार्च में होगी बिपाशा और करण की सगाई!
'पॉवर कपल' पहला ऐसा शो है, जिसमें मलाइका और अरबाज एक साथ मेजबानी करते नजर आए थे। पर्दे पर इनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया, लेकिन इस जोड़ी को ना जाने किसकी नजर लग गई कि जल्द ही मलाइका ने इस शो से अलविदा कह दिया। सुनने में आया था कि अरबाज और उनके बीच किसी बात को लेकर मतभेद के चलते मलाइका ने अरबाज से दूरियां बना ली हैं और उन्होंने इस शो के साथ-साथ अरबाज के घर को भी छोड़ दिया है।
कपिल के नए शो के पहले गेस्ट होंगे शाहरुख खान
सूत्रों की मानें तो 'पॉवर कपल' के फिनाले के अलावा मलाइका और अरबाज इस शो के एक एपसोड में भी एक साथ नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग गोवा के एक विला में होगी, वो भी सिर्फ एक दिन के लिए। इस एपिसोड में ये दोनों एक मस्ती भरा पार्ट का हिस्सा बनते नजर आएंगे। तो इंतजार कीजिए 'पॉवर कपल' के फिनाले का, जब अरबाज और मलाइका लंबे वक्त के बाद एक साथ दिखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।