कपिल के नए शो में पहले गेस्ट होंगे शाहरुख खान
कपिल शर्मा के नए शो के पहले एपिसोड में नजर आएंगे शाहरुख खान वो भी अपनी आने वाली फिल्म 'फैन' का प्रमोशन करते हुए। आपको बता दें, कि कपिल इन दिनों अपने शो के नए किरदारों पर काम कर रहे हैं।
नई दिल्ली। कपिल शर्मा एक बार फिर टीवी पर दमदार वापसी कर रहे हैं। उनके शो में किरदार पुराने होंगे लेकिन फॉरमैट से लेकर टाइटल सब कुछ नया होगा। बड़ी बात तो ये है, कि कपिल के पहले एपिसोड में बॉलीवुड के किंग खान बतौर मेहमान नजर आएंगे। वो भी अपनी फिल्म 'फैन' का प्रमोशन करते हुए।
मार्च में होगी बिपाशा और करण की सगाई!
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' ने तीन सालों में काफी सूर्खियां बटोरीं। शो के समापन ने कपिल के फैन्स को काफी निराश कर दिया था और वो सोशल साइट पर कपिल की वापसी की मांग करते हुए भी नजर आए। फिर क्या था कपिल ने अपने फैन्स का दिल रखते हुए नए शो के साथ वापसी करने का मन बना ही लिया और वो अब जल्द चैनल पर दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे।
'ट्रीपल एक्स' में विन डीजल के कपड़े उतारती नजर आएंगी दीपिका!
आपको बता दें, कि कपिल इन दिनों अपने शो के नए किरदारों पर काम कर रहे हैं, जो उनके पुराने शो के किरदारो से बिल्कुल अलग होंगे। वहीं शो के नाम पर भी सस्पेंस बना हुआ है। खबरें है कि नए शो का नाम ‘कॉमेडी स्टाइल’ हो सकता है। हालांकि शो के नाम पर फिलहाल मंथन जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।