जानिए, आखिर क्यों अमिताभ से डर गए इरफान खान
इरफान खान की फिल्म 'मदारी' की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है। अब ये फिल्म 10 नहीं बल्कि 15 जून को रिलीज होगी। फिल्म को पोस्टपोन करने की वजह अमिताभ बच्चन हैं।
मुंबई(मिड-डे)। इरफान खान की फिल्म 'मदारी' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर ने दर्शकों की फिल्म देखने की जिग्यासा को और बढ़ा दिया, लेकिन अब इरफान खान के फैंस के लिए थोड़ी बुरी खबर है। 10 जून को रिलीज होने वाली ये फिल्म अब 15 जून को रिलीज होगी और इसकी वजह अमिताभ बच्चन हैं।
रणदीप हुडा ने शेयर की अपनी ड्रीमगर्ल की फोटो, देखिए कितनी खूबसूरत हैं
जी हां अमिताभ बच्चन की फिल्म 'टीई3एन' की रिलीज डेट 10 जून को ही है और मेकर्स 'मदारी' के साथ उनसे टक्टर लेने के मूड में बिल्कुल भी नही हैं। इस वजह से फिल्म की रिलीज डेट को थोड़ा पोस्टपोन कर दिया गया है। फिल्म में पिता और बेटे के रिश्ते की कहानी को दिखाया जाएगा, जिसका निर्देशन निशिकांत कामत ने किया है।
वीडियो में देखें कैसे मीडिया ने कट्रीना के साथ की बदसलूकी
निशिकांत ने एक बयान में कहा,'बतौर निर्देशक मैंने फिल्म की कहानी के साथ पूरा इंसाफ किया है। फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन करने के फैसले से मैं प्रोड्यूसर से सहमत हूं।' आपको बता दें कि 'मदारी' के प्रोड्यूसर इरफान खान ही है, जो फिल्म में अभिनय करते हुए भी नजर आएंगे। उनके साथ जिमी शेरगिल भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
“As the director of this film, I want complete justice to be done to the subject of the movie. Hence I am convinced with the producer's decision of postponing the release date," Kamat said in a statement. - See more at: http://www.mid-day.com/articles/madaari-release-postponed-irrfan-and-big-bs-box-office-clash-averted/17280194#sthash.2eEmMkZV.dpuf

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।