Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्‍म का यह नन्‍हा स्‍टार बनेगा सम्राट अशोक

    बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म 'धूम 3' में आमिर खान के बचपन का किरदार निभा चुका नन्हा सिद्धार्थ निगम जल्द ही छोटे पर्दे पर नज़र आए। सिद्धार्थ एक नए टीवी सीरियल में चक्रवर्ती अशोक सम्राट के बाल कलाकार के किरदार में नज़र आएंगे।

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Tue, 25 Nov 2014 09:43 AM (IST)

    मुंबई। बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म 'धूम 3' में आमिर खान के बचपन का किरदार निभा चुका नन्हा सिद्धार्थ निगम जल्द ही छोटे पर्दे पर नज़र आए। सिद्धार्थ एक नए टीवी सीरियल में चक्रवर्ती अशोक सम्राट के बाल कलाकार के किरदार में नज़र आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 साल के सिद्धार्थ मार्शल आर्ट्स, तलवारबाजी और घुड़सवारी की ट्रेनिंग ले रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, 'उन्हें सुबह 2 घंटे अलग-अलग स्टंट्स की ट्रेनिंग दी जाती है। वो मौर्य शासक जैसे दिखने के लिए बाल भी बढ़ा रहे हैं।'

    मशहूर लेखक अशोक बेनकर इस शो की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। सूत्र ने बताया, 'युवा अशोका के किरदार के लिए किसी कलाकार को कास्ट नहीं किया गया है। एक साल तक ये किरदार सिद्धार्थ ही निभाएंगे।'

    पढ़ेंः टीवी पर इस तरह के दृश्य को पहले कभी नहीं देखा होगा आपने

    पढ़ें: ट्विटर पर उड़ी दिलीप कुमार के निधन की अफवाह