Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर पर उड़ी दिलीप कुमार के निधन की अफवाह!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 25 Nov 2014 08:56 AM (IST)

    हाल ही में ट्विटर पर ये खबर आग की तरह फैल गई थी कि बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का निधन हो गया है। इस दावे से सभी हैरान थे।

    Hero Image

    मुंबई। हाल ही में ट्विटर पर ये खबर आग की तरह फैल गई थी कि बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का निधन हो गया है। इस दावे से सभी हैरान थे।

    ट्विटर पर हर तरफ बात चल रही थी कि दिलीप को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस खबर से उनके प्रशंसक बेहद दुखी हो गए थे। हालांकि बाद में पता चला कि ये महज अफवाह थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ समय पहले भी ट्विटर पर इस तरह की खबरें उड़ी थी। उस वक्त इन खबरों को सच समझकर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने ट्वीट करके उनके निधन पर दुख तक जता दिया था। हालांकि बाद में उन्हें पता चला था कि दिलीप कुमार स्वस्थ हैं। इसके बाद अनुराग ने ट्वीट किया था, 'दिलीप साहब के ट्वीट के लिए माफी चाहता हूं। लगातार तीन मैसेज आने से मैं घबरा गया था। वो ठीक हैैं और खबर सच नहीं है।'

    दिलीप कुमार ऐसे अकेले कलाकार नहीं हैं जो इन अफवाहों का शिकार बने हैं, बल्कि इससे पहले लता मंगेशकर और आयुष्मान खुराना को लेकर भी इस तरह की अफवाहें आ चुकी हैं।

    पढ़ें: बहन की शादी में सलमान ने खुलेआम उड़ाया कट्रीना का मजाक

    क्लिक करके मिलिए, जूनियर लता मंगेशकर से