बहन की शादी में सलमान ने कट्रीना का खुलेआम उड़ाया मजाक!
हाल ही में सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी सुर्खियों में बनी रही। शादी से जुड़ी हर खबर पर मीडिया की नज़र थी। इस दौरान कई दिलचस्प बातें भी हुईं। शादी में हुआ एक और दिलचस्प किस्सा सुनने में आया है। ये किस्सा किसी और का नहीं बल्कि सलमान
मुंबई। हाल ही में सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी सुर्खियों में बनी रही। शादी से जुड़ी हर खबर पर मीडिया की नज़र थी। इस दौरान कई दिलचस्प बातें भी हुईं। शादी में हुआ एक और दिलचस्प किस्सा सुनने में आया है। ये किस्सा किसी और का नहीं बल्कि सलमान और कट्रीना कैफ का है।
सलमान ने बहन की शादी में अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड कट्रीना को भी बुलाया था। शादी में डीजे पर कट्रीना का गाना चिकनी चमेली बजने लगा तो सलमान ने माइक लेकर कहा, 'कट्रीना कैफ, तुम्हारा गाना बज रहा है। स्टेज पर आओ।' लेकिन शर्मीली कट्रीना करण जौहर के पीछे छिप गईं। इस पर सलमान ने जौहर से कहा, 'करण स्टेज पर आओ और कट्रीना को भी लाओ।'
इसके बाद भी जब अभिनेत्री नहीं आईं तो सलमान ने कहा, 'ठीक है, कट्रीना कैफ नहीं, कट्रीना कपूर स्टेज पर आ जाओ।' इससे कट्रीना काफी शर्मिंदा हो गईं और उनके पास स्टेज पर जाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था।
अभिनेत्री के स्टेज पर जाते ही सलमान ने कहा, 'मैं क्या करूं....मैंने आपको कट्रीना खान बनने का मौका दिया था लेकिन आपने कट्रीना कपूर बनना पसंद किया।'
ये सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे। बेशक ये पल कट्रीना के लिए असहज रहा होगा। लेकिन मेहमानों के सामने चुप रहना और इसे मजाक में लेकर भूल जाने के अलावा कट्रीना के पास और कोई विकल्प नहीं रहा। कट्रीना सलमान से ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।