कट्रीना कैफ ने अर्पिता को शादी पर दिया ये तोहफा!
कट्रीना कैफ सलमान खान की बहन अर्पिता खान के काफी करीब हैं। तभी तो उन्होंने अपने निजी मेक अप और हेयर स्टाइलिस्ट डेनियल बॉयर को अर्पिता को उनकी शादी में सजाने के लिए भेज दिया है। दरअसल सलमान ने ही कट्रीना से कहा था कि वो डेनियल को अर्पिता के
मुंबई। कट्रीना कैफ सलमान खान की बहन अर्पिता खान के काफी करीब हैं। तभी तो उन्होंने अपने निजी मेक अप और हेयर स्टाइलिस्ट डेनियल बॉयर को अर्पिता को उनकी शादी में सजाने के लिए भेज दिया है।
दरअसल सलमान ने ही कट्रीना से डेनियल को अर्पिता को सजाने-संवारने की खातिर भेजने के लिए कहा था। अर्पिता के लिए कट्रीना की तरफ से इससे बढ़कर गिफ्ट क्या होगा,कि उनका मेकअप आर्टिस्ट अर्पिता का ब्राइडल मेकअप करने जा रहा है।
अर्पिता 18 नवंबर यानी कल हैदराबाद में अपने बॉयफ्रेंड आयुष शर्मा से शादी करने जा रही हैं। दोनों की शादी फलकनुमा पैलेस में होगी।
पढ़ें: अर्पिता की शादी में होंगे ये खास पकवान
पढ़ेंः शादी से पहले ही सलमान की बहन का ससुराल में हो गया गृह प्रवेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।