Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस एक्‍ट्रेस की मां ने बिल चुकाने के लिए बेच दिया सामान!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 15 Apr 2015 08:10 AM (IST)

    'फ्रीकी फ्राइडे' की एक्ट्रेस को जब अपनी मां की इस योजना के बारे में पता लगा तो वे बेहद नाराज हुईं क्योंकि उन्हें इस बात की बिलकुल भी जानकारी नहीं थी।

    मुंबई। हॉलीवुड एक्ट्रेस लिंडसे लोहान अपनी मां से झगड़ पड़ी हैं। कारण यह था कि वो अपनी बेटी की चीजों को ऑनलाइन सेल करना चाहती थीं। इनमें कपड़े, फर्नीचर आर्टवर्क आदि शामिल था। लिंडसे का मानना है कि उनकी मां केवल बिलों को चुकाने के लिए लालायित रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जस्टिन टिंबरलेक बने पापा, जेसिका ने दिया बेटे को जन्म

    28 वर्षीय लिंडसे ने इस बात को लेकर अपनी मां से झगड़ा किया। साथ ही उनकी मां डीना लोहान के बनाए गए ऑनलाइन फ्ले मार्केट को बंद करने को भी कहा।

    सूत्रों ने बताया 'फ्रीकी फ्राइडे' की एक्ट्रेस को जब अपनी मां की इस योजना के बारे में पता लगा तो वे बेहद नाराज हुईं क्योंकि उन्हें इस बात की बिलकुल भी जानकारी नहीं थी।

    चौथा बच्चा गोद लेंगे एंजलिना और ब्रैड पिट

    कथित तौर पर सेल पर बेची जा रही चीजें वास्तव में बहुत ही महंगी थी जो कि ओपरा विनफ्रे की डाक्यू सीरिज को शूट करने के दौरान डीना के घर पर लाई गई थीं। डीना ने सोचा कि यहां पर गैरेज को छोड़ बाकी सारी चीजें बेच देने के लिए हैं।'

    इस वजह से डर के सामने जीत गईं एंजेलिना जॉली