Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से डर के सामने जीत गईं एंजेलिना जॉली

    एक्ट्रेस-डायरेक्टर एंजेलिना जॉली इन दिनों अपने डायरेक्शन प्रोजेक्ट 'अनब्रोकन' पर काम कर रही हैं। पिछले दिनों उन्होंने कैंसर के दौरान हुए अपने अनुभवों पर एक लेख भी लिखा था। तभी से वे चर्चा मैं हैं। एक्ट्रेस एंजेलिना का कहना है कि उन्हें फिल्म 'अनब्रोकन' से अपनी सर्जरी के डर से

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Sun, 05 Apr 2015 06:04 PM (IST)

    लॉस एंजिल्स। एक्ट्रेस-डायरेक्टर एंजेलिना जॉली इन दिनों अपने डायरेक्शन प्रोजेक्ट 'अनब्रोकन' पर काम कर रही हैं। पिछले दिनों उन्होंने कैंसर के दौरान हुए अपने अनुभवों पर एक लेख भी लिखा था। तभी से वे चर्चा मैं हैं।

    सर्जरी के बाद रणवीर को अस्पताल से मिली छुट्टी!

    एक्ट्रेस एंजेलिना का कहना है कि उन्हें फिल्म 'अनब्रोकन' से अपनी सर्जरी के डर से मुक्ति पाने में बहुत मदद मिली। फिल्म एक ओलंपिक एथलिट लुइस जैम्पिरिनी पर आधारित है जो बाद में कैदी बन जाता है।

    एंजेलिना ने हाल ही में एक और ऑपरेशन करवाया था जिसमें उन्होंने अपनी ओवरीज निकलवा दी थी। वे पहले भी एक ऑपरेशन करवा चुकी हैं। उन्होंने कैंसर के कारण अपनी मां, नानी और चाची को खो दिया था। इस डर के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। इस बात का जिक्र उन्होंने अपने लेख में भी किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख का छोटा बेटा अबराम भी जुड़ा स्वच्छ भारत अभियान से!

    वे कहती हैं, 'लुइस के जीवन को जानने के बाद मेरे जीवन में सबसे बड़ा बदलाव यह आया कि मुझे समझ में आया कि किस तरह कोई व्यक्ति अपने जीवन की मुश्किलों को अपनी ताकत से पार पाता है।'

    उन्होंने कहा, 'मैंने इस बात से सीखा कि अपने भरोसे को मजबूती देते हुए मुझे इस बात पर फोकस किए जाने की जरूरत है कि क्या महत्वपूर्ण हैं।'

    जैम्पिरिनी की मौत पिछले साल हुई थी। जॉली अपनी फिल्म में उनकी कहानी को बड़े परदे पर लेकर आएंगी। फिल्म पर बात करते हुए जॉली ने कहा, 'मैंने इस प्रेरणा को परदे पर लाने की कोशिश की है। मैं भविष्य में अपने जीवन की कठिनाईयों और मुश्किलों का इसी सीख के साथ सामना करूंगी।'

    रोहित शेट्टी की 'दिलवाले' की श्ूाटिंग के चलते गोवा में लगा ट्रैफिक जाम