Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौथा बच्‍चा गोद लेंगे एंजलिना और ब्रैड पिट

    एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट सातवे बच्‍चे के पिता बनने जा रहे हैं। एंजेलिना चौथे बच्‍चे को गोद लेने की तैयारी कर रही हैं। एंजेलिना के कुल छह बच्चे हैं। इनमें से तीन बच्चों को उन्होंने जन्म दिया है, जबकि तीन अन्य गोद लिए हैं।

    By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 11 Apr 2015 08:23 PM (IST)

    मुंबई। एंजेलिना जॉली और ब्रैड पिट सातवे बच्चे के पिता बनने जा रहे हैं। एंजेलिना चौथे बच्चे को गोद लेने की तैयारी कर रही हैं। एंजेलिना के कुल छह बच्चे हैं। इनमें से तीन बच्चों को उन्होंने जन्म दिया है, जबकि तीन अन्य गोद लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: कैंसर के डर से ब्रेस्ट के बाद एंजलिना जॉली ने अब निकलवा दी ओवरीज

    अगस्त 2014 में नौ साल पुराने लिव इन पार्टनर ब्रैड पिट से शादी रचाने वाली एंजेलिना के कुल छह बच्चे हैं। इनमें से तीन बच्चों को उन्होंने जन्म दिया है, जबकि तीन अन्य गोद लिए हैं।

    एक अंग्रेजी न्यूजपेपर की खबर के मुताबिक, एंजेलिना सीरिया की किसी बच्ची को गोद लेना चाहती हैं। उन्होंने पति ब्रैड पिट के साथ मिलकर इसकी कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

    इसे भी पढ़ें: मुसीबतों से मजबूत और परिपक्व बनते हैं हम : एंजलिना जॉली

    एंजेलिना एक बार फिर अपना परिवार बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। कैंसर की आशंका के चलते हाल ही में उन्होंने अपने दोनों अंडाशय हटवाए हैं। इसलिए वह खुद तो गर्भधारण नहीं कर सकती हैं, लेकिन एक बच्चा गोद लेने की जरूर सोच रही हैं।

    बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत होने के नाते एंजेलिना साल 2012 से लेकर अब तक छह बार गृहयुद्ध की आग में झुलस रहे सीरिया का दौरा कर चुकी हैं। इस दौरान वह एक शरणार्थी कैंप भी पहुंची थीं, जहां बच्चों की दुर्दशा देख उनका दिल दहल उठा।

    इसे भी पढ़ें: इस वजह से डर के सामने जीत गईं एंजेलिना जॉली

    एंजेलिना ने लॉस एंजिलिस से लौटने के बाद पति ब्रैड के सामने सीरिया के किसी बच्चे को गोद लेने की इच्छा जताई, जिस पर वह फौरन राजी हो गए।