Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुसीबतों से मजबूत और परिपक्व बनते हैं हम : एंजलिना जॉली

    हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलिना जॉली ने कहा कि जीवन में अच्छे और बुरे अनुभवों के आधार पर ही हम वो बनते हैं जो हम आज हैं। उन्होंने कहा कि जिंदगी में आने वाली परेशानियां हमें मजबूत और परिपक्व बनाती हैं।

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 01 Apr 2015 01:59 PM (IST)

    मुंबई। पिछले दिनों एक्ट्रेस-डायरेक्टर एंजलिना जॉली ने कैंसर के डर से एक और ऑपरेशन कराया है। वो इससे पहले भी एक ऑपरेशन करवा चुकी थीं। जीवन के इन पलों को लेकर एंजेलिना ने हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार में लेख भी लिखा, जिसमें उन्होंने बीमारी के दौरान हुए अनुभवों को साझा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर के डर से ब्रेस्ट के बाद एंजलिना जॉली ने अब निकलवा दी ओवरीज

    एक अंतराल के बाद जब वो नज़र आईं तो उनका अपने प्रशंसकों से कहना था कि मुसीबतों से पार पाना ही आपको मजबूती और परिपक्वता देता है। 39 वर्षीय एंजलिना ने कहा 'मैंने दिवंगत लुइस जैम्पिरिनी से बहुत कुछ सीखा है।'

    जब उनसे पूछा गया कि वो बात क्या है तो एंजलिना ने कहा, 'यह बिलकुल वैसा है जैसे अनेक कहानियों में कहा गया है। एक पुरुष या महिला किस तरह से अपनी परेशानियों से पार पाते हैं ये बात इसी के ईर्द-गिर्द है।'

    जेनिफर लोपेज बॉयफ्रेंड से नहीं हुईं अलग, 'किस' करती पकड़ी गईं

    अपने डायरेक्टोरियल वैंचर 'अनब्रोकन' पर फोकस कर रही एंजलिना ने कहा, 'मैं उस बात में विश्वास रखती हूं जिसमें कहा गया है कि आपको क्या नहीं मारता और इससे आप मजबूत होते हैं। जीवन में अच्छे और बुरे अनुभवों के आधार पर ही हम वो बनते हैं जो हम आज हैं।'

    इस हॉलीवुड एक्ट्रेस को स्वादिष्ट लगते हैं कीड़े और हड्डियों का शोरबा