Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के 'बाज़ार' में एक और सन राइज़, सैफ़ अली ख़ान के साथ डेब्यू

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Fri, 05 May 2017 06:27 PM (IST)

    फ़िल्म की कहानी भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर आधारित है। बताया जा रहा है कि ये हॉलीवुड फ़िल्म वुल्फ़ ऑफ़ वॉलस्ट्रीट की लाइंस पर लगती है, जिसमें लियोनार्दो डिकेपरियो लीड रोल निभाया था।

    Hero Image
    बॉलीवुड के 'बाज़ार' में एक और सन राइज़, सैफ़ अली ख़ान के साथ डेब्यू

    मुंबई। बॉलीवुड में एक और स्टार सन डेब्यू के लिए तैयार है। स्वर्गीय एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा बाज़ार से फ़िल्मी दुनिया में क़दम रख रहे हैं। फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान लीड रोल में हैं। बाज़ार का फ़र्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ़िल्म को निखिल आडवाणी को-प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि गौरव के चावला डायरेक्टर हैं। बाज़ार के पोस्टर पर दो बातें ध्यान आकर्षित करती हैं। एक सैफ़ अली ख़ान का लुक एंड गेटअप, दूसरा सैफ़ की बैकग्राउंड में एक चेहरे की छाया। पहले सैफ़ की बात करते हैं। सूट-बूट पहने और बालों में सफ़ेदी की छटा लिए सैफ़ स्टाइलिश बिजनेसमैन के रोल में हैं। 

    यह भी पढ़ें: बाहुबली2 चार बार देखने के बाद राम गोपाल वर्मा ने ट्यूबलाइट पर किया ये कमेंट

    फ़िल्म की कहानी भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर आधारित है। बताया जा रहा है कि ये हॉलीवुड फ़िल्म वुल्फ़ ऑफ़ वॉलस्ट्रीट की लाइंस पर लगती है, जिसमें लियोनार्दो डिकेपरियो लीड रोल निभाया था। वैसे पोस्टर पर लिखी लाइन फ़िल्म की बैकग्राउंड के बारे में बता रही है- 'यहां पैसा भगवान नहीं, पर भगवान से कम भी नहीं।' पोस्टर पर जिस चेहरे की छाया है, वो डेब्यूटेंट एक्टर रोहन मेहरा हैं, जो स्वर्गीय विनोद मेहरा के बेटे हैं। रोहन ने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्टर शेयर करके लिखा है- यहां से ये शुरू होता है।

    यह भी पढ़ें: श्रीदेवी की फ़िल्म मॉम में कुछ ऐसे दिखेंगे अक्षय खन्ना, देखें तस्वीर

     

    This is where it begins! 💵💰 #Baazaar #Mumbai #MysteryMan #December2017

    A post shared by Rohan Vinod Mehra (@rohanmehra) on