Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री देवी और नवाज़उद्दीन के बाद सामने आया फ़िल्म मॉम से अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Fri, 05 May 2017 03:18 PM (IST)

    " आपकी आंखें जो कहती हैं उसपर विश्वास न करें "

    श्री देवी और नवाज़उद्दीन के बाद सामने आया फ़िल्म मॉम से अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक

    मुंबई। श्री देवी की फ़िल्म मॉम इन दिनों हेडलाइन्स पर छा रही हैं। सबसे पहले श्री देवी के फर्स्ट लुक ने चर्चाएं बटोरी और कल नवाज़उद्दीन सिद्दीकी के फर्स्ट लुक ने और अब एक्साइटमेंट के लेवल को आगे बढाने के लिए मेकर्स ने रिलीज़ किया है इस फ़िल्म के दुसरे अहम् कलाकार अक्षय खन्ना का लुक!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय के इस लुक को मेकर्स ने पोस्टर का डिजाईन दिया है, अक्षय इस पोस्टर में जैकेट पहने, काला चश्मा लगाए चेहरे पर इंटेंस लुक लिए खड़े हैं। इसे श्री देवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, " आपकी आंखें जो कहती हैं उसपर विश्वास न करें "

    यह भी पढ़ें- 'बाहुबली2' 4 बार देखने के बाद सलमान की 'ट्यूबलाइट' पर रामू ने किया ये कमेंट

    टैगलाइन तो काफ़ी इम्प्रेसिव है, है ना? खैर, मॉम की बात की जाए तो यह एक थ्रिलर फ़िल्म है जो बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। 7 जुलाई को रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म की कहानी और प्लाट अब तक पर्दे में रखा गया है। यहां देखिये इस फ़िल्म से अक्षय का फर्स्ट लुक-