Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 की उम्र में हुआ लेडी गागा का रेप, बयां किया भयावह अनुभव

    वैसे तो पॉप स्‍टार लेडी गागा पहले ही इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि 19 साल की उम्र में वो रेप का शिकार हुई थीं। मगर अब उन्‍होंने खुलकर बताया है कि किस तरह इस भयावह अनुभव ने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदलकर रख दी।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Mon, 14 Dec 2015 06:34 PM (IST)

    लंदन। वैसे तो पॉप स्टार लेडी गागा पहले ही इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि 19 साल की उम्र में वो रेप का शिकार हुई थीं। मगर अब उन्होंने खुलकर बताया है कि किस तरह इस भयावह अनुभव ने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदलकर रख दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या बालन की शादी की है सालगिरह, पति देने वाले हैं ये सरप्राइज

    Contactmusic की रिपोर्ट के मुताबिक, लेडी गागा ने सबसे पहले पिछले साल एक इंटरव्यू में बताया था कि वो किशोरावस्था में रेप का शिकार हुई थीं। इस बारे में उन्होंने कहा, 'मैंने लगभग सात साल तक किसी को कुछ नहीं बताया। मैं नहीं जानती थी कि इसके बारे में सोचा कैसे जाए, इसे स्वीकार कैसे किया जाए। मैं यह भी नहीं जानती थी कि आखिर किस तरह मैं इसके लिए खुद को दोष न दूं या यह न सोचूं कि इसमें गलती मेरी ही थी।' उन्होंने कहा, 'इसने मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल कर रख दी। इसने मुझे पूरी तरह से बदलकर रख दिया। इसने मेरा शरीर बदल दिया, मेरे विचार बदल दिए।'

    क्या विद्या बालन ने तब्बू को इस फिल्म में कर दिया रिप्लेस?

    29 वर्षीय लेडी गागा ने यह भी कहा कि जो कुछ भी हुआ, उसके लिए खुद को दोष न देना सीखने में उन्हें वर्षों लग गए। उन्होंने कहा, 'जिस तरह से मैं कपड़े पहनती हूं या एक इंसान के तौर पर जिस तरह से मैं भड़काऊ हूं तो मुझे लगता है कि मैं किसी न किसी तरह से यह बात अपने आप में ले आई हूं कि वो मेरी गलती थी।'