Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या विद्या बालन ने तब्‍बू को इस फिल्‍म में कर दिया रिप्‍लेस?

    खबर है कि एक फिल्‍म में तब्‍बू की जगह विद्या बालन ने ले ली है। वो फिल्‍म है अनुराग सिंह की 'सिल्‍वर जुबली', जिसमें पहले लीड रोल में इरफान खान और तब्‍बू के होने की खबर थी। मगर सूत्रों की मानें तो तब्‍बू ने यह फिल्‍म छोड़ दी अौर उनकी

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Mon, 14 Dec 2015 11:24 AM (IST)

    मुंबई। खबर है कि एक फिल्म में तब्बू की जगह विद्या बालन ने ले ली है। वो फिल्म है अनुराग सिंह की 'सिल्वर जुबली', जिसमें पहले लीड रोल में इरफान खान और तब्बू के होने की खबर थी। मगर सूत्रों की मानें तो तब्बू ने यह फिल्म छोड़ दी अौर उनकी जगह तब्बू ने ले ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलिए सनी देओल के बेटों से, जिनको जल्द हीरो बनाने का किया ऐलान

    आपको बता दें कि अनुराग सिंह की पिछली फिल्म थी 'पंजाब 1984', जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। समीक्षकों ने भी इस फिल्म की काफी सराहना की थी। सूत्रों का कहना है कि तब्बू ने डेट्स की समस्या के चलते यह फिल्म छोड़ दी। इसके बाद मेकर्स की नजरें विद्या बालन पर टिक गईं।

    वरुण धवन को खुलेआम मिला ऐसा प्रपोजल की शर्म से हो गए पानी-पानी

    तो अगर वाकई में ऐसा है तो सिल्वर स्क्रीन पर इरफान और विद्या बालन की जोड़ी देखने को मिलेगी। दर्शकों के लिए यह भी काफी दिलचस्प होगा। वैसे तब्बू और इरफान पहले भी साथ काम कर चुके हैं और निजी जिंदगी में भी उनके बीच काफी अच्छी दोस्ती है।