...तो इस वजह से बदला था सोनू ने अपनी फिल्म का नाम
सोनू की माने तो पहला टाइटल फिल्म की कहानी के हिसाब से था जिसमे किसी एक लड़की के अंदर दो लोगों का भूत हो और अब जो टाइटल है यानि 'तूतक-तूतक तूतिया' , इसक ...और पढ़ें
मुंबई। सोनू सूद की आने वाली फिल्म 'तूतक तूतक तूतिया' का टाइटल पहले 'टू इन वन' था लेकिन फिल्म के ट्रेलर रिलीज से ठीक एक हफ्ते पहले सोनू ने अपनी फिल्म का टाइटल बदल दिया था क्योंकि वो सोनू को शुरू से ही पसंद नहीं था।
जागरण डॉट कॉम से हुए बातचीत में सोनू बताते है "मुझे फिल्म का पहला टाइटल ' टू इन वन ' शुरू से ही कॉन्वेंसिंग और मॉस अपीलिंग वाला टाइटल नहीं लग रहा था, शायद शुरू से ही मैं फिल्म के टाइटल को बदलना चाह रहा था, इसी दौरान हमे 'तूतक-तूतक तूतिया' गाने के अधिकार मिल गए और ये गाना जब हमने शेयर किया तो लोग इतना पसंद कर रहे थे कि मुझे लगा कि फिल्म का नाम भी तूतक तूतक तूतिया ही होना चाहिए। "
सूरसा के मुंह जैसा बढ़ा 'पद्मावती' का बजट , कहां से आएगा 170 करोड़ ?
सोनू की माने तो पहला टाइटल फिल्म की कहानी के हिसाब से था जिसमे किसी एक लड़की के अंदर दो लोगों का भूत हो और अब जो टाइटल है यानि 'तूतक-तूतक तूतिया' , इसका वैसे कोई ख़ास मीनिंग नहीं है। ये एक सेलिब्रेट करने के लिए बनाया गया शब्द है जिसे हमने फिल्म का टाइटल बना दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।