Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी एक्ट्रेस किश्वर के साथी को गुंडों ने पीटा!

    By Shashi BhushanEdited By:
    Updated: Tue, 17 Mar 2015 01:34 PM (IST)

    मुंबई जैसे सुरक्षित समझे जाने वाले शहर में अब बड़ी-बड़ी गाड़ियों में चलने वाले एक्टर भी गुंडों के निशाने पर हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। ऐसा नहीं कि सिर्फ आम आदमी ही इन दिनों गुंडागर्दी का शिकार हो रहा है। मुंबई जैसे सुरक्षित शहर में बड़ी-बड़ी गाड़ियों में चलने वाले एक्टर भी गुंडों के निशाने पर हैं।

    जानी-पहचानी टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट के एक्टर बॉयफ्रेंड सुयश राय को ऐसी ही स्थिति से रविवार रात को दो-चार होना पड़ा। मुंबई के गोरेगांव इलाके से वे पवई की तरफ लौट रहे थे। तभी उनकी कार को एक दादा टाईप आदमी की कार ने ओवरटेक करके रोक लिया। सुयश के रुकते ही एक और कार वहां आ पहुंची। दोनों कारों से कुछ गुंडे सुयश को ललकारते हुए उतरे और एक्टर पर टूट पड़े। उन्होंने सुयश का डंडों से पीट-पीट कर बुरा हाल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमला करते वक्त गुंडे चिल्ला रहे थे कि वे एक नामी राजनैतिक पार्टी से हैं और कोई उनसे पंगा लेने की हिम्मत नहीं कर सकता। इस पूरे वाकये में एक और चौंकाने वाली बात यह रही कि तमाशा देखने के लिए जुटी भीड़ में से कोई भी एक्टर की मदद को आगे नहीं आया, न ही किसी ने उन गुंडों का विरोध किया।

    किश्वर मर्चेंट ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को इस पूरी घटना की जानकारी सोमवार को ट्वीटर के जरिए दी और उनसे न्याय की मांग की।गुंडों की कार के नंबर और उनकी पार्टी के नाम की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

    ओ तेरी, एक बार में 12 समोसे खा जाते हैं रितिक...

    इस एक्ट्रेस को चाहिए एक्टिंग के लिए रीजनेवल एमाउंट...

    सनी लियोन को यूएस के दोस्तों का ख्याल...