Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज कुंद्रा संग कपड़े बेचेंगे अक्षय कुमार!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 22 May 2015 02:21 PM (IST)

    बॉलीवुड स्‍टार अक्षय कुमार जल्‍द ही आपको शिल्‍पा शेट्ठी के पति संग कपड़े बेचते हुए नजर आएंगे। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे हैं। अक्षय कुमार जल्‍द ही अ ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार जल्द ही आपको शिल्पा शेट्ठी के पति संग कपड़े बेचते हुए नजर आएंगे। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे हैं। अक्षय कुमार जल्द ही अपने कपड़ों की रेंज ऑनलाइन होम शॉपिंग टीवी चैनल पर लॉन्च करने जा रहे हैं। राज कुंद्रा और अक्षय कुमार इस ऑनलाइन चैनल में पार्टनर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान्स फेस्टिवल के 'हाई हील्स' रूल से शबाना आजमी नाराज

    अक्षय कुमार ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर और फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर इस बात की सूचना दी है। उन्होंने कहा, 'मैं जल्द ही अपने कपड़ों की एक रेंज बेस्ट डील टीवी पर जारी करने वाला हूं। कपड़ों की इस रेंज को हमने बेहद सस्ता रखने की कोशिश की है।'

    रिचा चड्ढा की फिल्म ने कान्स फेस्टिवल में बढ़ाया भारत का मान

    कपड़ों की रेंज के बारे में लोगों की राय जानने के लिए अक्षय ने एक अच्छा तरीका भी निकाल लिया है। अक्षय ने फेसबुक पेज पर अपने कपड़ों की रेंज का फोटो अपलोड किया है। इस फोटो में एक टी-शर्ट और शॉर्ट्स है। साथ में अक्षय भी खड़े हुए हैं, जिन्होंने ये टी-शर्ट पहन रखी है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'क्या आप ऐसी टी-शर्ट के लिए 999 रुपये खर्च करना चाहेंगे। हां या ना में अपना जवाब दीजिए।'

    कान्स के रेड कार्पेट पर उतरी सोनम, थम गईं सभी की सांसे

    वैसे बॉलीवुड में अक्षय अकेले ऐसे स्टार नहीं हैं, जिन्होंने अपना फैशन कलेक्शन लॉन्च है। इससे पहले सलमान खान, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर भी फैशन कलेक्शन लॉन्च कर चुके हैं।