Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार 'कान' के रेड कारपेट पर चलेंगी कट्रीना कैफ

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 20 Apr 2015 02:48 PM (IST)

    'कान इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल' के रेड कारपेट पर पहली बार उतरने की कट्रीना कैफ ने पूरी तैयारी कर ली है। वह इस इवेंट में एक कॉस्मेटिक ब्रांड का प्रतिनिधित्व करेंगी।

    मुंबई। 'कान इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल' के रेड कारपेट पर पहली बार उतरने की कट्रीना कैफ ने पूरी तैयारी कर ली है। वह इस इवेंट में एक कॉस्मेटिक ब्रांड का प्रतिनिधित्व करेंगी।

    इसे भी पढ़ें: इस हीरो ने फिल्म का प्रमोशन करने से किया इन्कार!

    13 मई से 12 दिन चलने वाले इस फिल्म समारोह में ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर के साथ कट्रीना कैफ भी इस साल रेड कारपेट पर नजर आएंगी।

    कट्रीना ने बताया, 'मैं भारत का कान फिल्म समारोह में प्रतिनिधत्व करने के लिए बेताब हूं। हर तरह के सिनेमा से जुड़े सेलेब्स से इस इवेंट में मिलना मुझे बतौर एक्टर प्रेरक साबित होगा। साथ ही में कॉस्मेटिक ब्रांड के ग्लोबल एंबेसेडर्स से मिलने के लिए भी मैं उत्सुक हूं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: मीडिया ने ऐसा पूछा सवाल कि भड़क गईं कल्कि

    सोनम शुरू से ही कट्रीना की तारीफ करती रही हैं। उनके इस इवेंट में आने को लेकर भी सोनम का कहना है कि यह यादगार होने वाला है।

    सोनम का कहना है 'कट्रीना तो अद्भुत हैं। उनकी यूनिक स्टाइल, उन्हें भीड़ से अलग खड़ा कर देती है। मुझे यकीन है कि वह फ्रेंच रिवेरा में जबरदस्त चमक बिखेरेंगी। मैं वहां उनसे मिलने का इंतजार कर रही हूं।'

    इसे भी पढ़ें: जानें, हसबेंड के बारे में क्या सोचती हैं सनी लियोन

    comedy show banner
    comedy show banner