Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें, हसबेंड के बारे में क्‍या सोचती हैं सनी लियोन

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 20 Apr 2015 05:59 PM (IST)

    बॉलीवुड में कई ऐसे एक्‍टर हैं, जो अभी भी सनी लियोन के साथ काम करने से हिचक रहे हैं। अब भले ही इसकी वजह उनकी बीवियां हों, जिनके डर से वो उनके साथ काम करने से इंकार कर रहे हैं। हालांकि हाल ही में सनी लियोन ने ऐसी बीवियों को

    मुंबई। बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं, जो अभी भी सनी लियोन के साथ काम करने से हिचक रहे हैं। अब भले ही इसकी वजह उनकी बीवियां हों, जिनके डर से वो उनके साथ काम करने से इंकार कर रहे हैं। हालांकि हाल ही में सनी लियोन ने ऐसी बीवियों को करारा जवाब देते हुए कहा था, ' महिलाओं, मुझे नहीं चाहिए आपके हसबेंड। मेरे अपने हसबेंड हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया ने ऐसा पूछा सवाल कि भड़क गईं कल्कि

    वाकई में सनी अपने हसबेंड डेनियल वेबर से बहुत प्यार करती हैं और इस बारे में उन्होंने कुछ बातें भी शेयर की हैं। सनी और डेनियल के बीच बहुत गहरी बॉन्डिंग है। उनके बारे में सनी का कहना है, 'मुझे लगता है कि डेनियल एक एंजेल हैं, जिन्हें मेरे पैरेंट्स ने अपनी मौत के बाद मेरे पास भेजा है।' सनी की इन बातों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी जिंदगी में डेनियल की क्या अहमियत है।

    क्यों एक दूसरे से नजरें चुराने लगे हैं आलिया और सिद्धार्थ?

    डेनियल हर कदम पर सनी के साथ मजबूती से खड़े मिलते हैं। सनी के लिए बॉलीवुड में करियर बनाना इतना आसान नहीं रहा है। पॉर्न स्टार का लेबल अब भी उनके साथ चिपका हुआ है। अब भी बॉलीवुड के लोग उन्हें 'रेस्पेक्टेबल हीरोइन' के तौर पर नहीं देखते हैं।

    इस हीरो ने फिल्म का प्रमोशन करने से किया इन्कार!

    हालांकि 'एक पहेली लीला' की कामयाबी के बाद स्थिति थोड़ी बदली हैं और सनी को उम्मीद है कि जल्द ही वो एक्टर भी उनके साथ काम करने को तैयार होंगे, जो अभी हिचक रहे हैं। सनी के इस कॉन्फिडेंस के पीछे नो डाउट उनके हसबेंड डेनियल का भी हाथ है।