मीडिया के इस सवाल पर भड़कीं कल्कि कोचलिन
कल्कि कोचलिन की हालिया रिलीज फिल्म 'मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ' को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इस वजह से वह इन दिनों काफी अच्छे मूड में हैं, मगर हाल ही में एक इवेंट के दौरान मीडिया ने ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसे सुन कल्कि काफी
मुंबई। कल्कि कोचलिन की हालिया रिलीज फिल्म 'मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ' को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इस वजह से वह इन दिनों काफी अच्छे मूड में हैं, मगर हाल ही में एक इवेंट के दौरान मीडिया ने ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसे सुन कल्कि काफी भड़क गईं और तुरंत वहां से चली गईं।
क्यों एक दूसरे से नजरें चुराने लगे हैं आलिया और सिद्धार्थ?
वैसे तो इस इवेंट के दौरान सब कुछ ठीक चल रहा था। कल्कि खुशी-खुशी पत्रकारों द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब दे रही थीं। मगर इसी बीच, एक पत्रकार ने ऐसा सवाल पूछ लिया कि वह बुरी तरह से भड़क गईं। दरअसल, यह सवाल उनके पूर्व पति अनुराग कश्यप से जुड़ा हुआ था और उनका नाम सामने आते ही कल्कि गुस्से में आ गईं।
शूटिंग के लिए गए तो इस हीरो ने पूरा गांव ही रंगवा दिया!
इस सवाल के जवाब में कल्कि ने गुस्से में कहा, 'मैं इसका जवाब नहीं दूंगी। मैं कई बार इस बारे में कह चुकी हूं। आप क्यों पूछते हो?' इतना कहने के बाद वह तुरंत वहां से चली गईं। वैसे सिर्फ कल्कि ही नहीं इस तरह के सवालों से परेशान हो गई हैं। अनुराग भी कल्कि के साथ रिलेशनशिप को लेकर पूछ गए सवालों पर अपनी हताशा जाहिर कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।