क्यों एक दूसरे से नजरें चुराने लगे हैं आलिया और सिद्धार्थ?
अब तक आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के प्यार के बारे में तो खूब चर्चा हो चुकी है, मगर अब सुनने में आया है कि दोनों एक दूसरे को नजरअंदाज करने लगे हैं। वैसे तो दोनों अभी भी एक दूसरे को सबसे अच्छा दोस्त बताते फिरते हैं, मगर प्यार ऐसी
मुंबई। अब तक आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के प्यार के बारे में तो खूब चर्चा हो चुकी है, मगर अब सुनने में आया है कि दोनों एक दूसरे को नजरअंदाज करने लगे हैं। वैसे तो दोनों अभी भी एक दूसरे को सबसे अच्छा दोस्त बताते फिरते हैं, मगर प्यार ऐसी चीज है, जो छिपाए नहीं छिपती। खैर, दोनों के बीच अब कुछ और ही खिचड़ी पकती नजर आ रही है।
'मेरे आटे इको नहीं टम सॉन्ग से बेपड़ता फर्क'
दोनों एक ही इवेंट में जाते हैं, मगर साथ-साथ नहीं। आते भी अलग-अलग हैं और जाते भी अलग-अलग ही हैं। हाल ही में एक इवेंट में भी आलिया और सिद्धार्थ को एक दूसरे को नजरअंदाज करते देखा गया। वहां मौजूद एक सूत्र ने बताया कि दोनों ने पूरे इवेंट के दौरान एक दूसरे से दूरी बनाए रखी। यहां तक कि आलिया ने रैंप वॉक किया, मगर सिद्धार्थ के साथ नहीं, बल्कि करण जौहर के साथ। जबकि सिद्धार्थ अकेले ही रैंप वॉक करते नजर आए।
इसलिए कश्मीर में टली सलमान की फिल्म की शूटिंग
ऐसे में ये सवाल तो बनता ही है कि आखिर आलिया और सिद्धार्थ के बीच कौन सी खिचड़ी पक रही है। अभी हाल ही तक तो दोनों के प्यार और रोमांस की खूब जोर-शोर से चर्चा हो रही थी। यहां तक एड हो या फिल्में, दोनों को साथ लेने की होड़ तक मच गई थी। मगर अब अचानक से क्या हो गया। कहीं, दोनों जानबूझकर तो ऐसा नहीं कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।