Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे आइटम सॉन्ग से बेटे को नहीं पड़ता फर्क'

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 20 Apr 2015 01:23 PM (IST)

    बॉलीवुड में आइटम सॉन्ग्स की दुनिया बदलने वाली एक्ट्रेस-प्रोड्यूस मलाइका अरोड़ा खान ने कहा है कि उन्होंने डांस करना बेहद पसंद है और उनके काम का असर उनके बेटे पर नहीं पड़ता। जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनके आइटम सॉन्ग्स देखने के बाद बेटा अरहान कैसे रिएक्ट करता है

    मुंबई। बॉलीवुड में आइटम सॉन्ग्स की दुनिया बदलने वाली एक्ट्रेस-प्रोड्यूस मलाइका अरोड़ा खान ने कहा है कि उन्होंने डांस करना बेहद पसंद है और उनके काम का असर उनके बेटे पर नहीं पड़ता।

    आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान की 'लव अफेयर'

    जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनके आइटम सॉन्ग्स देखने के बाद बेटा अरहान कैसे रिएक्ट करता है तो उन्होंने कहा, 'मेरे गानों का असर उसपर नहीं होता। वो बहुत छोटा है। अगर उसे कोई गाना पसंद आता है तो वो आकर बताता है कि उसे ये गाना पसंद है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलाइका ने 2002 में बेटे को जन्म दिया था।

    लगातार बोलती रहती है आराध्या: अमिताभ बच्चन

    मलाइका ने कहा, 'व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि गाने फिल्मों का हिस्सा होते हैं और एक गाने का हिस्सा बनना मजेदार होता है लेकिन ये इस बात पर निर्भर करता है कि उसे कैसे पेश किया जा रहा है। मुझे ये पसंद हैं और जब भी मुझे ऐसी किसी चीज का हिस्सा बनने का मौका मिलता है तो मैं उसके लिए हमेशा हां कर देती हूं क्योंकि मुझे इसमें मजा आता है।'

    इंडस्ट्री में भले ही आइटम सॉन्ग को नीची नज़रों से देखा जाता हो लेकिन मलाइका कहती हैं कि वो इन्हें स्पेशल सॉन्ग कहना पसंद करती हैं। उन्होंने कहा, 'मैं इसे कभी इस तरह से नहीं देखती। बदकिस्मती से लोगों ने इन्हें अपमानजनक बना दिया है। मुझे आइटम सॉन्ग शब्द से नफरत है। मैं इसे सिर्फ स्पेशल सॉन्ग कहूंगी।'

    शूटिंग के लिए गए तो इस हीरो ने पूरा गांव ही रंगवा दिया!

    comedy show banner
    comedy show banner