देखिए, सलीम चिश्ती की दरगाह पर कट्रीना ने आखिर क्यों बांधा मंनत का धागा!
कट्रीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फितूर के लिए जी जान से जुटी हुई हैं। उन्होंने ख्वाजा शेख सलीम चिश्ती के दरगाह पर अपनी फिल्म की सफलता के लिए मंनत का धागा बांधा। ‘एक था टाइगर’ फिल्म की रिलीज से पहले भी वह यहां पर आ चुकी हैं।
नई दिल्ली। कट्रीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फितूर की सफलता के लिए जी जान से जुटी हुई हैं । इसके लिए पहले वो दिल्ली में अपने को-स्टार के साथ फिल्म का प्रमोशन करती नजर आईं, तो अब वो आगरा से 35 किलोमीटर दूर फतेहपुर सीकरी पहुंची, जहां उन्होंने ख्वाजा शेख सलीम चिश्ती के दरगाह पर अपनी फिल्म की सफलता के लिए मन्नत मांगी और धागा भी बांधा।
इमरान हाशमी मोहम्मद अजहरुद्दीन के जन्मदिन पर देंगे ये खास तोहफा!
ये पहला मौका नहीं है जब कट्रीना अपनी फिल्म की सफलता के लिए मंन्नत मांगने यहां पहुंची हैं। ‘एक था टाइगर’ फिल्म की रिलीज से पहले भी वह यहां पर आ चुकी हैं। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान नजर आए थे। दरगाह पर कट्रीना बेहद सादगी भरे अंदाज में पहुंची। सफेद सूट और सिर पर दुपट्टा ओढ़े, कट्रीना काफी खूबसूरत लग रही थीं। अपने हाथों से कट्रीना ने दरगाह पर गुलाब के फूल चढाए और चादरपोशी भी की। कट्रीना के आने की खबर सुनते ही उनके प्रसंशक खुद को रोक नहीं पाए और भीड़ लगाकर जुट गए कट्रीना की एक झलक पाने को।
एमटीवी 'रोडीज' का दार्जिलिंग में एक्सिडेंट, 12 लोगों को आई गंभीर चोट
कट्रीना कैफ की फिल्म 'फितूर' 12 फरवरी रिलीज होगी, जिसके लिए वो इतनी मेहनत कर रही हैं। अभिषेक कपूर निर्देशित इस फिल्म में कट्रीना के साथ आदित्य राॅय कपूर भी नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।