Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमटीवी 'रोडीज' का दार्जिलिंग में एक्सिडेंट, 12 लोगों को आई गंभीर चोट

    By Suchi sinhaEdited By:
    Updated: Mon, 08 Feb 2016 04:03 PM (IST)

    एमटीवी 'रोडीज' का दार्जिलिंग में एक्सिडेंट हो गया है जिसमें 12 लोगों को गंभीर चोट आई है, उनका इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए वहां पहुंच गए, इसके बाद पुलिस भी समय पर वहां पहुंच गई।

    नई दिल्ली। रियलिटी शो 'रोडीज' की टीम के लिए शनिवार का दिन अच्छा नहीं रहा। अपने शो की एक शूटिंग के लिए पूरी टीम दार्जिलिंग के लिए निकली थी तभी उनकी मिनी बस ने अपना नियंत्रण खो दिया। इस दुर्घटना में क्रू के 12 मेंबर्स को गंभीर चोटें आई हैं। जिनका इलाज कलिपोंग और सिलीगुड़ी के अस्पताल में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान हाशमी मोहम्मद अजहरुद्दी के जन्मदिन पर देंगे ये खास तोहफा!

    घटना वेस्ट बंगाल के दार्जिलिंग पीसोक व्यूपाइंट के पास हुई है। खबर है कि क्रू ने ही इस जगह को शूटिंग के लिए चुना था और सेटअप की तैयारी के लिए जाते वक्त ये दुर्घटना हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए वहां पहुंच गए, इसके बाद पुलिस भी समय पर वहां पहुंच गई।

    देखें, सनी को 'घायल वन्स अगेन के' लिए रितेश- आफताब ने कैसे दी शुभकामनाएं

    बता दें कि इस शो के 12वें सीजन को प्रिंस ने जीता था। इसके बाद वे 'बिग बॉस 9' के विजेता भी रहे। अब प्रिंस ही एमटीवी के शो को जज कर रहे हैं। इससे पहले जजों के पैनल में नेहा धूपिया, करण कुंद्रा और सुशील कुमार थे। जजों के पैनल में बदलाव को नए सीजन में तय माना जा रहा है।