Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जब हादसे में बाल-बाल बच गईं कट्रीना कैफ!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 19 Mar 2015 12:21 PM (IST)

    आजकल फिल्म 'फितूर' की शूटिंग में बिजी एक्ट्रेस कट्रीना कैफ हाल ही में फिल्म के सेट पर हादसे का शिकार हो गईं। हालांकि वो इस हादसे में बाल-बाल बच गईं हैं और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। खबर के मुताबिक अपने को-एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ

    मुंबई। आजकल फिल्म 'फितूर' की शूटिंग में बिजी एक्ट्रेस कट्रीना कैफ हाल ही में फिल्म के सेट पर हादसे का शिकार हो गईं। हालांकि वो इस हादसे में बाल-बाल बच गईं हैं और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानूनी लड़ाई खत्म करेंगे साहिल और आयशा श्रॉफ!

    खबर के मुताबिक अपने को-एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस एक कार चला रही थी और इस दौरान वो उसका दरवाजा बंद करना भूल गईं। इसके चलते उनकी कार का दरवाजा एक दीवार से जा टकराया।

    गनीमत रही कि इस हादसे में कट्रीना को कोई चोट नहीं आई। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी रही 'फितूर' चार्ल्स डिकन्स की नॉवेल 'द ग्रेट एक्सपेक्टेशन' पर आधारित है।

    भारत-बांग्लादेश मैच में कमेंट्री कर रहे हैं रणबीर कपूर

    फिल्म तीन किरदारों के बीच के रिश्तों को बयां करती हैं - नूर(आदित्य) नाम का एक कश्मीरी लड़का, उसकी लवर फिरदौस(कट्रीना) और बेगम (रेखा)। फिल्म में अजय देवगन, लारा दत्ता और तलत अजीज गेस्ट अपीयरेंस में नज़र आएंगे।

    विशाल भारद्वाज की फिल्म करने की खबर पर रितिक की सफाई!