कानूनी लड़ाई खत्म करेंगे साहिल और आयशा श्रॉफ!
एक्टर साहिल खान और जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा ने कई महीनों तक एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने के बाद कानूनी लड़ाई को खत्म करने का फैसला कर लिया है। कल सेशन कोर्ट ने इस मामले को रद्द कर दिया। पिछले महीने साहिल के वकील ने कोर्ट में आपसी सहमति से
मुंबई। एक्टर साहिल खान और जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा ने कई महीनों तक एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने के बाद कानूनी लड़ाई को खत्म करने का फैसला कर लिया है। कल सेशन कोर्ट ने इस मामले को रद्द कर दिया। पिछले महीने साहिल के वकील ने कोर्ट में आपसी सहमति से इस केस को बंद करने की अर्जी दायर की थी।
अब डेविड के साथ कभी नहीं करूंगा कामः गोविंदा
साहिल के वकील एम ए खान ने खबर की पुष्टि की थी। सूत्रों का कहना है कि ये मामला दोनों पक्षों की छवि खराब कर रहा था इसलिए दोनों ने ही इस मामले को और आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया।
शर्तें
इस मामले को इस शर्त पर रद्द किया गया है कि आयशा को बिजनेस में हुए नुकसान के लिए साहिल नैतिक आधार पर माफी मांगेंगे। इसके बदले में आयशा साहिल के खिलाफ दायर किए सभी मामले वापस लेंगी। दोनों जिस कंपनी को मिलकर चला रहे थे, उसे बंद किया जाएगा और दोनों पक्ष मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं करेंगे।
दूसरी शर्त ये है कि दोनों एक-दूसरे की जिंदगी में दखलअंदाजी नहीं करेंगे और एक-दूसरे की मर्यादा को हानी नहीं पहुंचाएंगे। इसके अलावा एक-दूसरे को फंसाने वाली चीजें (दस्तावेज, तस्वीरें और वीडियो सहित) सब कुछ नष्ट कर दी जाएंगी।
आयशा ने पुलिस को ये बयान दर्ज कराया कि वो अपनी तरफ से दायर एफआईआर वापस ले लेंगी, जिसके बाद जज ने मामला रद्द कर दिया। आयशा के बयान को कोर्ट में पेश किया गया था।
बिकनी गर्ल्स के बीच राम कपूर ने की शूटिंग
आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में आयशा ने साहिल पर 8 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगते हुए मामला दर्ज कराया था।
उसके बाद साहिल ने कहा था कि वो और आयशा रिलेशनशिप में थे और ब्रेकअप होने के बाद आयशा ने ये सब आरोप लगाए हैं। आयशा ने साहिल को गे तक बता दिया था और कहा था कि वो भला एक गे के साथ रिलेशनशिप में कैसे रह सकती हैं। साहिल ने अपने दावों को साबित करने के लिए दोनों की अंतरंग तस्वीरें भी कोर्ट में पेश की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।