वर्ल्ड कप मैच में रणबीर कपूर ने की कमेंट्री
आज भारतवासियों के लिए डबल ट्रीट वाला दिन है। एक तरफ वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड में उतर चुकी है तो दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने क्रिकेट की कमेंट्री की। रणबीर की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' जल्द रिलीज होने वाली है।
मुंबई। आज भारतवासियों के लिए डबल ट्रीट वाला दिन है। एक तरफ वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड में उतरी तो दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने क्रिकेट की कमेंट्री की। रणबीर की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' जल्द रिलीज होने वाली है।
करीना ने गोल्डन टेंपल में माथा टेका
क्रिकेट वर्ल्ड कप का दूसरे क्वार्टर फाइनल का मुकाबला चल रहा है और मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है। रणबीर ने कमेंट्री के जरिए अपनी आने वाली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' को प्रमोट किया। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर कल ही लॉन्च किया गया है।
अब डेविड के साथ कभी नहीं करूंगा कामः गोविंदा
फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। एक्टर्स आजकल अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के अनोखे तरीके अपना रहे हैं।
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने भी अपनी फिल्म 'षमिताभ' को कुछ इसी तरह से प्रमोट किया था। उन्होंने 15 फरवरी को वर्ल्ड कप के दौरान भारत-पाक मैच में कमेंट्री की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।