कटरीना कैफ लौट गई अपने पुराने ' प्यार ' के पास, और फिर...
कटरीना के इस शौक से लोग पहले अंजान थे लेकिन ज़ोया अख्तर की फिल्म ' ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा ' में जब उनको दनदनाती बुलेट चलाते हुए देखा गया तो सब हैरान थे।
मुंबई। कटरीना कैफ अपने पुराने प्यार के पास लौट गई हैं। वो प्यार जो उनसे ज़माने से बिछड़ा था। इस खबर को पढ़ने के बाद अगर आपके मन में सलमान खान या रणबीर कपूर ने दस्तक दे दी हो तो फिलहाल इनके लिए अपने दरवाजे बंद कर लीजिये।
कटरीना कैफ का पुराना प्यार है उनकी बाइक। इस दो-पहिया वाहन को चलाने का शौक उन्हें हमेशा से ही रहा है। फिर चाहे लंदन हो या इंडिया। बाइक राइडिंग के लिये कैट हमेशा से बेक़रार रहती हैं लेकिन काफी समय से उनको बाइक पर सवारी करने का मौका नहीं मिल रहा था। इस साल अपने जन्मदिन के मौके पर फेसबुक से ऑफिशियली जुड़ी कटरीना ने बाइक के साथ एक ताज़ा तस्वीर पोस्ट की है। पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए कटरीना ने लिखा है कि वो बाइक राइडिंग की दीवानी रही हैं लेकिन काफ़ी समय से वो बाइक नहीं चला पा रही थीं। कटरीना के इस शौक से लोग पहले अंजान थे लेकिन ज़ोया अख्तर की फिल्म ' ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा ' में जब उनको दनदनाती बुलेट चलाते हुए देखा गया तो सब हैरान थे।
पहलाज से डरा यशराज , 'बेफ़िक्रे' की फ़िक्र में खेला ये स्मार्ट मूव !
बाद में कटरीना ने इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई की फिल्मसिटी में बाइक राइडिंग की। वो भी डबल सीट। पीछे वाली सीट पर रितिक रोशन बैठते थे।
ऐश्वर्या ने खुद ही बता दी, क्या है 'ऐ दिल...' को कम प्रमोट करने की वजह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।