Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलाज से डरा यशराज , 'बेफ़िक्रे' की फ़िक्र में खेला ये स्मार्ट मूव !

    By ManojEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2016 01:20 PM (IST)

    सूत्रों के मुताबिक ' बेफ़िक्रे ' का रन-टाइम 132 मिनिट से कुछ ज्यादा का है और यशराज ने सेंसर चीफ पहलाज निहलानी की नीतियों को देखते हुए कुछ ज्यादा मात्रा में फुटेज भेजे हैं।

    मुंबई। ' किसिंग की सुनामी ' के नाम से मशहूर रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म ' बेफ़िक्रे ' का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है लोग इसकी बोल्डनेस को नज़रें फाड़ फाड़ कर देख रहे हैं , लेकिन फिल्म के निर्माता को लग गया है एक बड़ा डर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक यशराज फिल्मस ने फिल्म के बोल्ड कंटेंट और आजकल की सेंसर नीति को देखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि ' बेफ़िक्रे ' का सेंसर सर्टिफिकेट पाने के लिए यशराज ने दो महीने पहले ही अपने फिल्म की कॉपी सेंसर में जमा करवा दी है ताकि समय रहते अगर सेंसर उसमें कोई बड़ी कांटछांट करता है तो फिल्म की कंटीन्यूटी और उसके मिज़ाज में कोई कमी ना आये। आमतौर पर फिल्मों के सर्टिफिकेट के लिए निर्माता सेंसर में रिलीज से एक महीने पहले तक अपनी कॉपी भेजते हैं लेकिन यशराज ने 9 दिसंबर को रिलीज होने वाली 'बेफ़िक्रे ' के लिए अक्टूबर में भी फिल्म सम्मिट कर दी है। दरअसल इसे यशराज का स्मार्ट मूव बताया जा रहा है।

    प्लास्टिक सर्जरी के कारण इस बड़ी एक्ट्रेस के चेहरे का हो गया ये कैसा हाल!

    सूत्रों के मुताबिक ' बेफ़िक्रे ' का रन-टाइम 132 मिनिट से कुछ ज्यादा का है और यशराज ने सेंसर चीफ पहलाज निहलानी की नीतियों को देखते हुए कुछ ज्यादा मात्रा में फुटेज भेजे हैं। सब जानते हैं कि रणवीर और वाणी के हद पार करने वाले सीन्स पर सेंसर की कैंची ना चले , ऐसा कैसे हो सकता है।