Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइज़ ज़ीरो से प्रिग्नेंसी तक, कभी कम नहीं हुई बेबो टशन!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2016 03:01 PM (IST)

    करीना पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो किसी अवॉर्ड फंक्शन में बेबी बंप के साथ पहुंचीं हों। बेबो को ग्लैमर दीवा ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड दिया गया।

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। 36 साल की करीना कपूर मंगलवार को नन्हें तैमूर अली ख़ान की मां बन गईं। बॉलीवुड की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में शामिल रहने वाली करीना के लिए मदरहुड के लम्हे बेहद ख़ास हैं, मगर उससे ज़्यादा स्पेशल है करीना का एटीट्यूड, जिसे उन्होंने अपने बेबी बंप के साथ जमकर और खुलकर फ्लांट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, करीना का यही एटीट्यूड उन्हें बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेज से अलग रखता है। करीना की निजी ज़िंदगी और करियर में कई बार ऐसे मौक़े आए हैं, जब बेबो ने अपने एटीट्यूड से लोगों को बताया कि एक एक्ट्रेस कैसे लाखों फै़ंस के लिए ट्रेंडसेटर बन सकती है। करीना ने जिस ग्रेस और बेबाक़ी से अपने प्रिग्नेंसी के पीरियड को सेलिब्रेट किया वो वाकई एक मिसाल है। बॉलीवुड ऐसी जगह नहीं है, जहां निजी ज़िंदगी की पर्तें सरेआम उघाड़ी जाएं, मगर करीना ने प्रिग्नेंसी की ख़बर को छिपाने के लिए कोई जद्दोज़हद नहीं की, बल्कि अपने बेबी बंप को लेकर जब तक संभव हुआ काम किया और फ़ैमिली और दोस्तों के साथ पार्टी भी। डिलीवरी से दो दिन पहले तक करीना बिना किसी डर और झिझक के घूमते दिखाई दीं। इस बात का भी डर नहीं कि प्रिग्नेंसी के दौरान शरीर में आए बदलाव उनकी ग्लैमरस इमेज के विपरीत जा सकते हैं। मगर बेबो ऐसी ही हैं- बेलौस और बिंदास।

    इसे भी पढ़ें- करीना कपूर बनीं मां, बेटे को दिया जन्म

    हाल ही में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में जब करीना बेबी बंप के साथ अवॉर्ड लेने पहुंचीं, तो उन्होंने एक ट्रेंड सेट किया। करीना पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो किसी अवॉर्ड फंक्शन में बेबी बंप के साथ पहुंचीं हों। बेबो को ग्लैमर दीवा ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड दिया गया। उन्हें ये अवॉर्ड की एंड का के लिए दिया गया।

    इसे भी पढ़ें- तैमूर अली ख़ान S/O करीना कपूर ख़ान, पहले ही तय हो चुका था नाम

    प्रिग्नेंसी को बिना किसी झिझक के फ्लांट करने वाली ये वही करीना हैं, जिन्होंने 2008 में साइज़ ज़ीरो की टशन से पूरे देश को हैरान कर दिया था। फिगर कांशस मेमों ने पहली बार साइज़ ज़ीरो के बारे में सुना, जो देखते ही देखते सेंसेशन बन गया। ऐसी फिगर पाने के लिए करीना की मेहनत का राज़ जब खुला तो सभी ने बेबो की टशन को सलाम किया। यशराज की फ़िल्म 'टशन' में करीना की साइज़ ज़ीरो फिगर नज़र आई थी।

    इसे भी पढ़ें- बाअदब, बामुलाहिज़ा होशियार... आ गए हैं सबसे छोटे नवाब

    फ़िल्मों में हीरो के मुक़ाबले हीरोइंस को कम मेहनताने की बहस के बीच करीना ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने का ट्रेंड सेट किया। मधुर भंडारकर की फ़िल्म हीरोइन के लिए करीना ने उस वक़्त की सबसे ज़्यादा फ़ीस आठ करोड़ हासिल की थी। इस फ़िल्म में पहले ऐश्वर्या राय बच्चन को शामिल किया गया था, लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह उन्होंने फ़िल्म से ख़ुद को अलग कर लिया था।