Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तैमूर अली ख़ान S/O करीना कपूर ख़ान, पहले ही तय हो चुका था नाम!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2016 12:14 PM (IST)

    सैफ़ अली ख़ान की पहली शादी अमृता सिंह के साथ हुई थी। इस शादी से उनके दो बच्चे हुए, जिनके नाम अब्राहम अली ख़ान और सारा अली ख़ान हैं।

    मुंबई। कुछ वक़्त पहले तक सिर्फ़ करीना कपूर ख़ान नाम से पहचानी जाने वाली करीना की पहचान अब बदल गई है। सब कुछ वैसा ही है, बस करीना मां बन गई हैं। सैफ़ अली ख़ान तीसरी बार पिता बने हैं, लेकिन करीना का पहला बेबी है। पहला है तो स्पेशल होगा, शायद इसीलिए जन्म से पहले ही बेबी का नाम तय हो चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार सुबह को बच्चे के जन्म के बाद करीना और सैफ़ ने स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने मीडिया, फैंस और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया था। मगर, इस स्टेटमेंट की जो सबसे अहम बात थी, वो ये कि सैफ़ ने इसमें बेबी के नाम का खुलासा किया था। इस स्टेटमेंट के मुताबिक़, सैफ़ और करीना के बच्चे का नाम है- तैमूर अली ख़ान, जिसका मतलब होता है आयरन (लोहा)। ये एक अरेबिक नाम है। स्टेटमेंट से ज़ाहिर है कि सैफ़ और करीना ने पहले ही तय कर लिया था कि उनके बेबी का नाम तैमूल अली ख़ान होगा। सैफ़ अली ख़ान की पहली शादी अमृता सिंह के साथ हुई थी। इस शादी से उनके दो बच्चे हुए, जिनके नाम अब्राहम अली ख़ान और सारा अली ख़ान हैं।

    इसे भी पढ़ें- करीना कपूर ख़ान बनीं मां, बेबी ब्वॉय को दिया जन्म

    करीना और सैफ़ की शादी 16 अक्टूबर 2012 में हुई थी और इसी साल सैफ़ ने करीना के प्रिग्नेंट होने की ख़बर का खुलासा किया था, जिसके बाद करीना अपनी प्रिग्नेंसी को लेकर ख़बरों में रहीं। दिलचस्प बात ये है कि उम्मीदों के उलट बेबो ने अपनी प्रिग्नेंसी को बिल्कुल नहीं छिपाया। पर्सनल के साथ प्रोफेशनल कमिटमेंट्स भी पूरे किए।

    इसे भी पढ़ें- करीना का बेबी ब्वॉय, जागरण ने पहले ही दी थी पक्की ख़बर

    जब बेबी बंप नज़र आने लगा था तो करीना ने इसे छिपाने की बजाए एक फ़ैशन शो में रैंप वॉक करके इंडियन एक्ट्रेसेज के लिए एक नया ट्रेंड सेट किया।