Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी होगी करीना और सैफ़ के नन्हे नवाब तैमूर की नर्सरी, देखिए तस्वीरें!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 21 Dec 2016 03:10 PM (IST)

    तैमूर की ख़िदमत के लिए पापा सैफ़ से लेकर दादी शर्मिला टैगोर सब जुटे हुए हैं। तैमूर के कमरे के लिए बेडशीट कवर, बेडशीट, टॉवेल सब कुछ रॉयल अंदाज़ में सजाया गया है।

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। करीना कपूर ख़ान और सैफ़ अली ख़ान के घर नन्हे मेहमान की एंट्री हो चुकी है और अब सब इस नन्हे मेहमान के स्वागत की तैयारियों में जुट चुके हैं।

    सैफ़ अली ख़ान और करीना कपूर ख़ान का पहला बेबी है और नवाब ख़ानदान का सबसे छोटे सदस्य। ऐसे में हर किसी का ध्यान अब करीना के बेबी तैमूर अली ख़ान पर है। तैमूर की ख़िदमत के लिए पापा सैफ़ से लेकर दादी शर्मिला टैगोर सब जुटे हुए हैं। यह जानकारी तो हम आपको पहले ही दे चुके हैं, कि आने वाले मेहमान के लिए क्या-क्या तैयारियां हुई हैं। इसी क्रम में कुछ और दिलचस्प जानकारी मिली है, जिसके मुताबिक़ नए मेहमान के लिए खानदानी तैयारी हुई है। तैमूर के कमरे के लिए बेडशीट कवर, बेडशीट, टॉवेल सब कुछ रॉयल अंदाज़ में सजाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- करीना कपूर ख़ान बनीं मां, दिया बेबो ब्वॉय को जन्म

    इसमें खास बात यह होगी कि इन सभी चीजों में पटौदी ख़ानदान का एक पुश्तैनी निशानी नज़र आ सकती है, ख़बर है कि सैफ़-करीना ने इसे खास तौर से कस्टमाइज कराया है। चूंकि वे अपनर छोटे नवाब की खिदमत में कोई भी कमी नहीं करना चाहते हैं।

    As promised, here's our exclusive sneak peek into Mini Nawab's baby nursery done by @rita_kshi of Bibs N Cribs! Absolutely love the idea of the Pataudi Crest! #TheDiaperDrama #BabyNursery #Roomdecor #BabyPataudi #BabyBoy #TaimurAliKhanPataudi #ItsABoy #Motherhood #BabyInteriors #BabyRooms #Toddler #ToddlerLife #MommyDiary #MomLife #MommyKnowsBest #MommyBlogger #MommyBlog #MomsWhoBlog #BabyBump #BumpWatch

    A photo posted by The Diaper Drama (@thediaperdrama) on

    इसे भी पढ़ें- तैमूर अली ख़ान S/O करीना कपूर ख़ान, पहले ही तय हो चुका था नाम