Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता है इस बार का बर्थडे करीना कपूर के लिए क्‍यों है और भी ज्‍यादा खास?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2016 01:33 PM (IST)

    करीना कपूर पूरे 36 साल की हो गईं, मगर इस बार का बर्थडे उनके लिए ज्‍यादा ही खास है। अब वजह क्‍या है, खुद करीना ने बताया है।

    नई दिल्ली। मौजूदा समय में करीना कपूर को कामयाबी का दूसरा नाम कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लाइफ सही दिशा में जा रही हैं। काम और परिवार के बीच करीना का संतुलित व्यवहार भी देखने को मिल रहा है। प्रेग्नेंट होने के बावजूद वो पूरी तन्मयता के साथ अपने वर्क कमिटमेंट पूरे करने में लगी हुई हैं। इसी अवस्था में सोनम कपूर के साथ अगली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग भी करने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन ने पहली बार पर्दे पर हीरोइन को इस तरह किया किस, देखें वीडियो

    खैर, आज करीना और उनके चाहने वालों के लिए बेहद खास दिन है, क्योंकि उनका बर्थडे है। वो पूरे 36 साल की हो गईं, मगर इस बार का बर्थडे उनके लिए ज्यादा ही खास है। अब वजह क्या है, खुद करीना ने बताया है। करीना के मुताबिक, बात ये है कि वो अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं, इसी ने उनके 36वें बर्थडे को और भी खास बना दिया है। हालांकि शानदार तरीके से बर्थडे मनाने की उनकी कोई योजना नहीं है। वो इस खास दिन को अपने परिवार व करीबी दोस्तों के साथ बिताने वाली हैं।

    सोनम कपूर के बारे में नहीं पता होंगी ये बातें? बहुत जतन से रखती हैं खुद को

    'पीटीआई' के मुताबिक, करीना ने कहा, 'इस बार स्पेशल है, मगर ईमानदारी से बताउं कि कोई स्पेशल प्लानिंग नहीं है। मैं हर साल की तरह अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाउंगी। ऐसी कोई खास पार्टी नहीं होगी, मैं खूब सारा फल खाउंगी और सिर्फ आराम करूंगी।' करीना ने बताया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी पर अपनी मां बबीता और बहन करिश्मा से टिप्स नहीं ली है। वो खुद इसे अनुभव करना चाहती हैं। करीना इस पल को बखूबी जीना चाहती हैं। कामना करते हैं दिसंबर में आने वाला उनका बच्चा उनकी जिंदगी में हर खुशियां लेकर आए, इसके साथ ही बेबो को बर्थडे की ढेरों शुभकामनाएं।