Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लैक्मे फैशन वीक के पांचवें दिन रैंप पर दिखा करीना, कंगना, शिल्पा और मलाइका का जलवा, देखिये तस्वीरें

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Feb 2018 12:56 PM (IST)

    लैक्मे फैशन वीक के पांचवें दिन रैम्प पर करीना कपूर ख़ान से लेकर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत तक बहुत सी अभिनेत्रियों को देखा गया और हर अभिनेत्री लग रही थीं एक से बढ़कर एक!

    Hero Image
    लैक्मे फैशन वीक के पांचवें दिन रैंप पर दिखा करीना, कंगना, शिल्पा और मलाइका का जलवा, देखिये तस्वीरें

    मुंबई। लैक्मे फैशन वीक 2018 अपने पूरे ज़ोरों पर हैं। बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां इसमें शामिल हो रही हैं और अपनी खूबसूरती का जलवा भी जमकर बिखेर रही हैं। वैसे, लैक्मे फैशन वीक के पांचवें दिन रैम्प पर करीना कपूर ख़ान से लेकर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत तक बहुत सी अभिनेत्रियों को देखा गया और हर अभिनेत्री लग रही थीं एक से बढ़कर एक!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइये आपको दिखातें हैं इस रैम्प वाक की कुछ चुनिन्दा तस्वीरें। करीना कपूर जब ब्लैक बेल्टेड गाउन में रैम्प पर उतरीं तो सबकी निगाहें उनपर टिक गई। विन्ग्ड आय लाइनर, मिडिल पार्टेड स्लीक हेयर्स बे करीना के इस लुक को औ र्भी क्लासी बनाया। फिल्मों की बात की जाए तो करीना जल्द ही फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नज़र आने वाली हैं।

    यह भी पढ़ें: करीना कपूर को दुनिया में सबसे अधिक पसंद है इनका फैशन, वो सैफ़ नहीं हैं

     

    करीना ही नहीं उनकी बहन करिश्मा कपूर भी रैम्प पर अपना जलवा बिखेरतीं नज़र आईं। ऑफ व्हाईट फ्रिल्ड लहंगा और उसपर फ्लावर प्रिंटेड टॉप और दुपट्टे को करिश्मा ने बहुत खूबसूरती से कैरी किया है।

    बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत जहां भी जाती है वहां उनका अलग ही जलवा नज़र आता है। आंखों में गज़ब का कॉन्फिडेंस लिए कंगना लैक्मे फैशन वीक के पांचवें दिन रैम्प पर उतरी। कंगना जल्द ही फिल्म 'मणिकर्णिका' में नज़र आएंगी।

    करीना और करिश्मा के गर्ल गैंग की एक और मेम्बर इस दिन रैम्प पर उतरी थीं और वो है मलाइका अरोरा। ब्लैक सूटेड ऑउटफिट को मलाइका ने हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश ढंग से पेश किया। प्लेटेड दुपट्टे को कैरी करने का स्टाइल तो हमें बेहद पसंद आया।

    यह भी पढ़ें: LFW: रैम्प पर सुष्मिता सेन की नज़ाकत कमाल, सैफ़ की नवाबी चाल

    इसके अलावा यहां 'बेफिक्रे' फेम वाणी कपूर भी मौजूद थी जिन्होंने बहुत ही खूबसूरती से रैम्प पर अपना जादू बिखेरा। हाल ही में खबर आई थी कि वाणी रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ एक एक्शन फिल्म में दिखाई देंगी।

    और फिर स्टेज पर दिखीं बॉलीवुड की सुपर मॉम शिल्पा शेट्टी। उम्र को मात देती हुई शिल्पा इस न्यूड कलर के लहंगे और ग्रीन परल के डायमंड नैकलेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।