LFW: रैम्प पर सुष्मिता सेन की नज़ाकत कमाल, सैफ़ की नवाबी चाल
करीना कपूर खान , फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में अनामिका खन्ना के लिए शो स्टॉपर होंगी।

मुंबई। मुंबई में चल रहे फैशन के मेले में शनिवार की रात दो सीनियर सितारों का जलवा दिखा। जहां एक तरफ़ सैफ अली खान अपने नवाबी अंदाज़ में नज़र आये वहीं सुष्मिता सेन ने अपनी नज़ाकत भरी ख़ूबसूरती दिखाई।
अविवाहित सुष्मिता सेन, मुंबई में चल रहे फैशन वीक में दुल्हन के लिबास में नज़र आईं। वो हाउस ऑफ़ कोटवारा के डिजाइनर कलेक्शन को पेश करने के लिए उतरी थीं। इस पूर्व मिस यूनिवर्स ने अपनी उमराव जान स्टाइल वाली अदाओं से सबका मन मोह लिया। मीरा और मुजफ्फर अली के डिज़ाइनर ड्रेस में कमाल लग लग रहीं सुष यहां स्रिंग समर कलेक्शन के साथ रैम्प पर उतरीं।

अवध के इस कलेक्शन 'समंज़र' (फूलों का बागीचा) के साथ ' इन आंखों की मस्ती में... ' जैसे गाने के बीच सुष्मिता की नज़ाकत भरी चाल देखने ही लायक थी।
 
कलेक्शन में ज़रदोज़ी, आरी, मुकीश और चिकनकारी के साथ कपड़ों पर हल्के रंग के मोतियों का इस्तेमाल किया गया था। विंटेज रोज़ और गोल्ड के टच के साथ साड़ियों और शरारा के जरिये पेश किये गए परिधान देखते ही बनते थे लेकिन उससे भी बेहतर सुष्मिता का अंदाज़।

एम्ब्रॉइडेड लहंगे और दुपट्टे के साथ हाथफूल, मांगटीका, नेकलेस और झुमकों की भारी जूलरी पहन कर रैम्प पर उतरीं सुष ने वहां मौजूद लोगों की ख़ूब दाद पाई।
 
फैशन वीक में शांतनु और निखिल के लिए सैफ अली खान भी रैम्प पर चले। डिजाइनर और स्टाइलिश कुर्ते में उनका भी अंदाज़ नवाबी था। हालांकि उनका रैम्प पर चलना उनकी पत्नी करीना कपूर के लिए सरप्राइज़ करने वाला जरूर था। सैफ के मुताबिक लास्ट मिनट में ये प्लान हुआ। करीना को ये जानकार हैरानी ही होगी कि वो फैशन वीक में रैम्प पर आये। सैफ ने कहा कि पता नहीं करीना को कैसा लगेगा कि मैं हमेशा ही इस फैशन वीक का हिस्सा बनूं। करीना कपूर खान , फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में अनामिका खन्ना के लिए शो स्टॉपर होंगी।
 
फैशन वीक में सितारों का आना जारी है। अलग अलग शोज़ में बाहुबली की हीरोइन तमन्ना और मुन्ना माइकल की हीरोइन निधि अग्रवाल ने भी रैम्प वॉक किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।