Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्र बताने से नहीं डरती हैं बेबो

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Sun, 01 Mar 2015 02:01 PM (IST)

    बॉलीवुड की हीरोइनें अक्‍सर अपनी उम्र बताने से कतराती हैं, लेकिन एक ऐसी हीरोइन है, जिसे अपनी उम्र बताने से बिल्‍कुल परहेज नहीं है और वो हीरोइन कोई और नहीं, बल्कि आपकी और हम सभी की चहेती बेबो हैं!

    मुंबई। बॉलीवुड की हीरोइनें अक्सर अपनी उम्र बताने से कतराती हैं, लेकिन एक ऐसी हीरोइन है, जिसे अपनी उम्र बताने से बिल्कुल परहेज नहीं है और वो हीरोइन कोई और नहीं, बल्कि आपकी और हम सभी की चहेती बेबो हैं!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे मिला कल्कि को अपना खोया हुआ एटीएम कार्ड

    जी हां, करीना कपूर उम्र छिपाने में बिल्कुल यकीन नहीं करती हैं। जबकि दूसरी हीरोइनें इसी डर में जीती रहती हैं कि कहीं उनकी उम्र का राज ना खुल जाए और इस तरह के सवालों से बचने के लिए उनके पास तरह-तरह के बहाने भी होते हैं।

    'एनएच 10' के पोस्टर और ट्रेलर में इन हॉलीवुड फिल्मों की नकल

    करीना कपूर सभी हीरोनों से बिल्कुल अलग हैं। उन्हें तो गर्व है कि वह 34 साल की हैं। वह बड़े फख्र के साथ अपनी उम्र बताती हैं। इसके लिए वाकई में करीना कपूर के हिम्मत की दाद देनी होगी।