ऐसे मिला कल्कि को अपना खोया हुआ एटीएम कार्ड
कल्कि कोचलिन बहुत किस्मत वाली हैं। दरअसल, हाल ही में उनका एटीएम कार्ड खो गया था, लेकिन भला हो एक अजनबी महिला का, जिसकी बदौलत उन्हें अपना खोया हुअा एटीएम कार्ड वापस मिल गया।
मुंबई। कल्कि कोचलिन बहुत किस्मत वाली हैं। दरअसल, हाल ही में उनका एटीएम कार्ड खो गया था, लेकिन भला हो एक अजनबी महिला का, जिसकी बदौलत उन्हें अपना खोया हुअा एटीएम कार्ड वापस मिल गया।
राम गोपाल वर्मा को हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
कल्कि ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपना एटीएम कार्ड मिलने की खुशी जाहिर की है। साथ ही उस अजनबी महिला का शुक्रिया भी अदा किया है। कल्कि ने ट्वीट किया, 'मैं मशीन में अपना एटीएम कार्ड भूल गई थी और एक अजनबी महिला को यह मिल गया। उन्होंने तुरंत बैंक से फोन कर के मुझे इसकी सूचना दी। बहुत-बहुत शुक्रिया आपका।'
सोनम कपूर को नहीं हुआ स्वाइन फ्लू!
कल्कि को 'शैातान', 'देव डी' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए सराहना मिल चुकी है। उनकी आखिरी फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' थी, जिसमें सैफ अली खान और इलियाना डिसूजा जैसे सितारे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।