Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taimur के नाम को लेकर हुई Controversy पर पहली बार बोलीं करीना कपूर

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 06 Feb 2017 03:06 PM (IST)

    तैमूर नाम को लेकर सैफ़ ने बताया था कि उनके बेटे का नाम Taimur है, जो पर्शियन वर्ड है और इसका मतलब आयरन होता है, जबकि लोग जिसकी बात कर रहे हैं, वो लफ़्ज़ Timur है।

    Taimur के नाम को लेकर हुई Controversy पर पहली बार बोलीं करीना कपूर

    मुंबई। पिछले साल 20 दिसंबर को करीना कपूर ख़ान ने बेटे तैमूर को जन्म दिया था और इसके साथ ही खुलासा भी किया था कि बेटे का नाम तैमूर अली ख़ान रखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया में तूफ़ान आ गया। अब करीना ने पहली बार बेटे के नाम को लेकर हुई कंट्रोवर्सी का जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना ने एक डेली को दिए इंटरव्यू में कहा- ये बेहद अजीब था। मुझे नहीं पता लोगों ने मेरे बच्चे के नाम को इतनी पर्सनली क्यों ले लिया। लेकिन हमें ये नाम प्यारा लगा और मुझे इसे इस तरह कहना चाहिए- ''इसका किसी जीवित या मृत व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है। हमें इसका मतलब अच्छा लगा और मुझे खुशी है कि कुछ लोगों ने हमें तगड़ा समर्थन दिया। उस बुरे लिखे या कहे गए से ज़्यादा ये सपोर्ट मायने रखता है।''

    इसे भी पढ़ें- मां बनने के बाद पहली बार रैंप पर उतरीं करीना कपूर ख़ान

    बताते चलें कि सैफ़ और करीना के बेटे तैमूर के नाम को लेकर सोशल मीडिया में काफी हंगामा हुआ था। कुछ लोगों ने इस बात पर कड़ी आपत्ति जताई थी कि एक आक्रमणकारी और अत्याचारी के नाम पर कोई अपने बेटे का नाम कैसे रख सकता है।

    इसे भी पढ़ें- और करीना कपूर ने खोल दिया अपनी सफलता का राज़

    Taimur Controversy पर करीना से पहले सैफ़ भी कुछ इसी अंदाज़ में अपनी बात रख चुके हैं। एक अख़बार को दिए गए इंटरव्यू में सैफ़ ने ने मज़ाक़िया तरीक़े से कहा था- ''मुझे एक डिस्क्लेमर लगाना चाहिए, जैसा कि फ़िल्मों में होता है कि किसी ज़िंदा या मृत व्यक्ति से समानता पूरी तरह से संयोग माना जाए।'' तैमूर नाम को लेकर सैफ़ ने बताया था कि उनके बेटे का नाम Taimur है, जो पर्शियन वर्ड है और इसका मतलब आयरन होता है, जबकि लोग जिसकी बात कर रहे हैं, वो लफ़्ज़ Timur है।

    इसे भी पढ़ें- Munna तो टाइगर हैं, लेकिन Michael कौन है, जानिए इस ख़बर में

    बहरहाल, करीना ने प्रिग्नेंसी के बाद अपना काम शुरू कर दिया है और वो लैक्मे फ़ैशन वीक में रैंप पर भी नज़र आ चुकी हैं।