Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: और करीना कपूर ने खोल दिया अपनी सफलता का राज़

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 06 Feb 2017 02:16 PM (IST)

    बेबो ने फैशन वीक के आखिरी दिन डिजायनर अनीता डोंगरे का कलेक्शन पहनकर अपना वही पुराना अंदाज़ दिखाया जो हमेशा से उनका ट्रेड मार्क रहा है।

    Exclusive: और करीना कपूर ने खोल दिया अपनी सफलता का राज़

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। करीना कपूर खान को हमेशा से ही बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में शामिल किया जाता रहा है। बेटे का जन्म के कारण भले ही वो कुछ महीनों तक फिल्मों से दूर रही हों लेकिन आज भी वो पहली पसंद है और करीना मानती है कि उनकी सक्सेस का मन्त्र है सिर्फ दिल की सुनों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों में करीना कपूर खान काफी चर्चा में थीं। सिर्फ प्रेग्नेंसी के कारण नहीं बल्कि उस दौरान लगातार काम करने को लेकर भी। मुंबई में चल रहे फैशन शो के ग्रांड फिनाले के दिन रैम्प पर उतरी करीना ने अपनी सफलता का भी राज़ खोला। बताया " मैं किसी को फॉलो करने में यकीन नहीं करती हूं । चाहे कोई ट्रेंड हो या सेलिब्रिटी। मैं सिर्फ एक चीज को फॉलो करती हूं और वो मेरा दिल है और मैं वही करती हूं जो मैं करना चाहती हूं और जैसा करना चाहती हूं। यही मेरे सफलता का राज है।" बेटे तैमूर के जन्म के 45 दिन बाद फैशन के रैम्प पर कैट वॉक करने आई करीना ने माना कि यह उनका डिसीज़न था कि वो रैम्प पर वॉक करें। वो क्यों वाक न करें। क्या बच्चे होने के बाद लोग कैट वॉक नहीं कर सकते। करीना ने कहा कि अगर नहीं करती तो शायद गलत बात होती।

    इस एक्ट्रेस के लिए चार साल बाद आशा भोसले ने लगाए सुर

    बेबो ने फैशन वीक के आखिरी दिन डिजायनर अनीता डोंगरे का कलेक्शन पहनकर अपना वही पुराना अंदाज़ दिखाया जो हमेशा से उनका ट्रेड मार्क रहा है। वैसे आपको याद ही होगा कि करीना ने पिछले साल अगस्त में सब्यसाची मुखर्जी के लिए प्रेग्नेंसी के दौरान भी रैम्प वॉक किया था।